
Lucknow News (photo: Newstrack)
Lucknow News
Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार मामला केवल टोटी चोर नहीं… बल्कि उनकी सरकारी गाड़ियों से जुड़ा हुआ है। अखिलेश यादव ने आज 5 सितंबर यानी शुक्रवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उनकी गाड़ियों पर ओवरस्पीडिंग का तकरीबन 8 लाख रुपये का चालान हो चुका है। इस मुद्दे पर उन्होंने बीजेपी सरकार पर तगड़ा निशाना साधा और कहा कि “सरकार ने ऐसी गाड़ी दी है, जिससे चला ही नहीं जा सकता…”
सरकार पर तगड़ा निशाना साधा
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तगड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार जनता से वसूली कर रही है। सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, लेकिन टैक्स वसूली और चालान काटने का काम तेज़ी से हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने उन्हें जो गाड़ी उपलब्ध कराई है, उसकी हालत इतनी खराब है कि उसे चलाना बेहद मुश्किल है।
प्रेस वार्ता के दौरान जब एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी का 20,000 रुपये का चालान होने और गाड़ी से पार्ट चोरी होने की शिकायत की, तब अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि “हमें भी एंबेसडर गाड़ी दी गई है। वक़्त आने पर हम भी देखेंगे कि कौन सी गाड़ी किसे देनी है।”
GST और चीन पर भी बयान

केवल गाड़ियों और चालान के मुद्दे तक ही सीमित न रहते हुए अखिलेश यादव ने GST दरों में हाल ही में हुए परिवर्तन पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि ये सब चुनाव को विशेषतौर पर ध्यान में रख कर किया गया है। मुनाफाखोरी कम नहीं हो रही है और बाजार में चीनी सामान की भरमार कर दी गई है। उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा ‘मेक इन इंडिया’ की बात करने वाले लोग ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना को चीन के सामान से खत्म कर रहे हैं।
चुनाव आयोग पर हमला, ‘जुगाड़ आयोग’ का किया ज़िक्र…

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर भी बड़ा आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अब चुनाव आयोग ‘जुगाड़ आयोग’ बन गया है, जो भारतीय जनता पार्टी के लिए वोटों की व्यवस्था कर रहा है। अखिलेश का कहना था कि बीजेपी वोट चोरी कर रही है और जब चुनाव आयोग ही ऐसा करने लगे तो जनता कहां जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि होने वाले चुनावों में बीजेपी की हार निश्चित है और “प्रधानी चुनाव में बिल्कुल भी वोट चोरी नहीं हो पाएगी…”
भाजपा सरकार के दिन गिने-चुने: अखिलेश
