ज्योतिष की दुनिया में अक्सर होने वाले गोचर एवं ग्रहों की स्थिति में बदलाव की वजह से ग्रहों की युति होती है। इन ग्रहों के संयोजन से कई तरह के शुभ-अशुभ योगों का निर्माण होता है। जहां कुंडली में बनने वाले शुभ योग जातक को अच्छे परिणाम देते हैं। वहीं, अशुभ योगों का निर्माण होने पर यह लोगों की मुश्किलों को बढ़ाने का काम करते हैं और उन्हें हर कदम पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अब जल्द ही अगस्त माह में एक बेहद अशुभ “दरिद्र योग” बनने जा रहा है। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में आपको “दरिद्र योग” के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा, यह योग कुछ राशियों के लिए समस्याएं बढ़ा सकता है और ऐसे में, इन जातकों मो बहुत संभलकर आगे बढ़ना होगा।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
जैसे कि हम जानते हैं कि ज्योतिष की दृष्टि से अगस्त का महीना कुछ राशियों के लिए अच्छा और कुछ राशियों के लिए मुश्किलों भरा रहने वाला है। साथ ही, ग्रहों की स्थिति और दृष्टि पड़ने के कारण बनने वाला दरिद्र योग लोगों की मुश्किलों को बढ़ा सकता है। तो आइए हम आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले जानते हैं दरिद्र योग के बारे में सब कुछ।
अगस्त में शुक्र करेंगे दरिद्र योग का निर्माण
हर महीने सूर्य, शुक्र समेत कई बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते है। इसी क्रम में, प्रेम, विलासिता एवं भौतिक सुख-सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र 25 अगस्त 2024 की देर रात 12 बजकर 59 मिनट पर कन्या राशि में गोचर कर जाएंगे जो कि इनकी नीच राशि है। शुक्र देव के अपनी नीच राशि कन्या में जाने से यह दरिद्र योग का निर्माण करेंगे।
कब बनता है दरिद्र योग?
ज्योतिष में कहा गया है कि कुंडली में दरिद्र योग उस समय बनता है जब किसी अशुभ ग्रह के संपर्क में कोई शुभ ग्रह आ जाता है। साथ ही, गुरु देव बृहस्पति छठे से बारहवें भाव में उपस्थित होते हैं, तो कुंडली में दरिद्र योग निर्मित होता है। दूसरी तरफ, जब शुभ योग केंद्र में मौजूद हो और धन भाव में पापी ग्रह के स्थित होने पर दरिद्र योग बनता है। इस अशुभ योग का प्रभाव सभी राशि के जातकों के जीवन में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से पड़ेगा, लेकिन तीन राशियों को इस अवधि में बहुत ज्यादा सावधान रहना होगा। चलिए नज़र डालते हैं उन राशियों पर।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
अगस्त में बनेगा दरिद्र योग, इन 3 राशियों को रहना होगा सतर्क
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना थोड़ा कठिन रह सकता है क्योंकि इस अवधि में आपको बहुत सतर्कता बरतने की आवश्यकता होगी। बता दें कि आपकी राशि के केंद्र में कोई भी ग्रह मौजूद नहीं है और ऐसे में, शुक्र महाराज 25 अगस्त को अपनी नीच राशि कन्या में गोचर कर करके आपके धन भाव में विराजमान होंगे जबकि गुरु ग्रह आपके बारहवें भाव में उपस्थित होंगे। इसके परिणामस्वरूप, जातकों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में संभलकर चलना होगा और बिल्कुल भी लापरवाही बरतने से बचना होगा। इस अवधि में मंगल महाराज तीसरे भाव में बैठे होंगे इसलिए आपको यात्रा करते समय बेहद सजग रहना होगा क्योंकि आशंका है कि आप दुर्घटना के शिकार हो जाएं। जीवन में आपकी राह में अचानक से कई समस्याएं आ सकती हैं। नौकरी करने वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में सावधान रहना होगा और अपनी सेहत का भी ख्याल रखना होगा।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए अगस्त माह ज्यादा ख़ास नहीं कहा जा सकता है क्योंकि शुक्र गोचर से बनने वाला दरिद्र योग फलदायी साबित नहीं होगा। इस अवधि में आपको सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, विशेष रूप से पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। कुंडली में केंद्र भाव खाली होने की वजह से धन भाव को शनि देख रहे होंगे। इसके फलस्वरूप, अगस्त में आपको काफ़ी उतार-चढ़ाव से जूझना पड़ सकता है। साथ ही, इन जातकों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर रहने की आशंका है। परिवारिक जीवन की बात करें, तो घर-परिवार में किसी न किसी बात को लेकर बहस या मतभेद होने की संभावना है। ऐसे में, आप किसी भी बड़े फैसले पर पहुँचने से पहले अच्छे से सोच-विचार करें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है। हालांकि, इस महीने करियर और संतान से संबंधित कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। नौकरी में खूब सफलता प्राप्त होगी।
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए भी अगस्त का महीना थोड़ा नाज़ुक रह सकता है क्योंकि इस माह बुध देव के अस्त होने के साथ-साथ शुक्र अपनी नीच अवस्था में होंगे जहां वह दरिद्र योग का निर्माण करेंगे। ऐसे में, यह आपके जीवन में आर्थिक समस्याएं पैदा कर सकते हैं और आपको पैसों की तंगी की समस्या हो सकती है। नौकरी करने वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं इसलिए आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
संभव है कि आपके द्वारा किए गए काम का श्रेय किसी दूसरे व्यक्ति को मिल सकता है। साथ ही, कार्यक्षेत्र में कोई आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है। ऐसे में, हर कदम फूंक-फूंक करके रखें। मकर राशि के जातकों का जीवनसाथी के साथ मतभेद या बहस हो सकती है। इन सब परिस्थितियों को देखकर आपको खुद का गुस्सा नियंत्रित करना होगा। साथ ही, आपको वाहन चलाते समय या यात्रा करते समय सावधानी बरतनी होगी, वरना आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।
शुक्र ग्रह को मज़बूत करने के सरल उपाय
देवी लक्ष्मी की पूजा करें और शुक्रवार के दिन इन्हें कमल के फूल चढ़ाएं। दृष्टिहीन लोगों के लिए काम करने वाली संस्थाओं को दान करें। शुक्रवार के दिन गुलाबी या क्रीम रंग के वस्त्र धारण करें। प्रतिदिन “ॐ शुक्राय नमः ” का 108 बार जाप करें। रोज़ाना परफ्यूम का इस्तेमाल करें, विशेष रूप से चंदन से बना परफ्यूम शुभ फल देंगे।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
शुक्र ग्रह 25 अगस्त 2024 की देर रात 12 बजकर 59 मिनट पर कन्या राशि में गोचर कर जाएंगे।
शुक्र देव कन्या राशि में नीच के होते हैं।
साल 2024 के अगस्त में सूर्य, बुध सहित शुक्र ग्रह का गोचर होगा।
The post अगस्त में बनने वाले इस अशुभ योग से, इन 3 राशियों को रहना होगा बेहद सावधान! appeared first on AstroSage Blog.