Etawah : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियों को परखने के लिए जिलाधिकारी अवनीश राय ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया है। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, शुद्ध पेयजल, विद्युत आपूर्ति, बैठने की व्यवस्था और सीसीटीवी निगरानी जैसे जरूरी बिंदुओं की जांच की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान नकल विहीन एवं पारदर्शी माहौल बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी केंद्र पर परीक्षार्थियों या शिक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा होती है, तो उसकी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को दी जाए, ताकि समय पर समाधान किया जा सके। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि वे परीक्षा के दौरान किसी भी अव्यवस्था को न होने दें और सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान शांति एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए वे पूरी तत्परता से कार्य करें। प्रशासन ने आश्वस्त किया कि परीक्षाओं को नकल मुक्त एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी ने अनुशासन बनाए रखने पर दिया जोर
वहीं अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने परीक्षा के दौरान सख्त अनुशासन बनाए रखने पर भी जोर दिया।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज से आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस में लगी आग, धुआं देख यात्रियों में मचा हड़कंप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप