कनाडा सरकार ने अब आरोप लगाया है कि कनाडा की धरती पर सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने की साजिश के पीछे गृह मंत्री अमित शाह का हाथ है। भारत सरकार ने कनाडा के ऐसे पिछले सभी आरोपों को निराधार बताते हुए किसी भी तरह शामिल होने से इनकार किया है।
“
कनाडा के उप विदेश मामलों के मंत्री डेविड मॉरिसन ने मंगलवार को एक संसदीय समिति से कहा कि उन्होंने अमेरिका के एक अखबार को बताया है कि पूरी साजिश अमित शाह ने रची है।
द वाशिंगटन पोस्ट अखबार, सीबीसी न्यूज के अनुसार, कनाडाई अधिकारियों ने आरोप लगाया कि अमित शाह कनाडा में सिख अलगाववादियों को निशाना बनाने वाली हिंसा और धमकी के अभियान के पीछे हैं।
मॉरिसन ने संसदीय कमेटी को बताया, “पत्रकार ने मुझे फोन किया और पूछा कि क्या यह (अमित शाह) वही व्यक्ति है। मैंने पुष्टि की कि यह वही व्यक्ति है।” ओटावा में भारतीय उच्चायोग और भारतीय विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
मंगलवार से पहले, कनाडाई अधिकारी रिकॉर्ड पर सिर्फ यह कह रहे थे कि साजिश के पीछे “भारत सरकार में उच्चतम स्तर” से है। लेकिन पहली बार खुलकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिया गया है। वॉशिंगटन पोस्ट में अमित शाह का नाम आते ही अलगाववादी सिख संगठनों ने अमित शाह पर मुकदमा चलाने की मांग की है। सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बयान में कहा, “अमित शाह ने भारत की सीमाओं से बाहर खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ताओं को पकड़ने और खत्म करने के लिए भारत की सुरक्षा एजेंसियों को हथियार बना दिया है।”