
Swami Prasad Maurya On Kanwariya (Photo: Social Media)
Swami Prasad Maurya On Kanwariya (Photo: Social Media)
Swami Prasad Maurya On Kanwariya: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कांवड़ यात्रा को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। इस बीच अब यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक विवादित बयान दिया, जिससे राजनीति गरमा गई है। उन्होंने कांवड़ियों की तुलना एक गुंडा- माफिया करते हुए कहा कि कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे हैं। ये लोग कांवड़ियों के वेश में पूरे प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान
लखनऊ में आयोजित अपनी जनता पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर कांवड़ियों को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा, “जो लोग कांवड़ यात्रा में शामिल हो रहे हैं, वे असली कांवड़िए नहीं हैं। जिनका अराध्य भोलेनाथ जैसा शांत और सरल हो, उसके भक्त इतने हिंसक और अराजक कैसे हो सकते हैं?”
मौर्य ने सवाल उठाया कि कोई भी असली भक्त अपराधी, गुंडा या माफिया नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आज जिन लोगों को कांवड़िए कहा जा रहा है, वे असल में सत्ता संरक्षण में पल रहे अपराधी और माफिया हैं, जो धार्मिक भेष में पूरे प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं। ऐसे लोग न सिर्फ कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं, बल्कि जनता के मन में भी भय का वातावरण बना रहे हैं।
स्कूल विलय के खिलाफ निकाली जाएगी बाइक रैली
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बैठक के दौरान स्कूलों के मर्ज का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि स्कूलों का एकीकरण संविधान के साथ सीधी छेड़छाड़ है। इस फैसले का असर गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों की शिक्षा पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस फैसले का विरोध करती है और प्रदेशभर में इसके खिलाफ बाइक रैली निकाली जाएगी।
एससी-एसटी और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का आरोप
मौर्य ने भाजपा सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि अगर कोई एससी, एसटी या अल्पसंख्यक व्यक्ति कोई गलती कर दे, तो उस पर तुरंत दर्जनों मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं और घर तक तोड़ दिए जाते हैं। लेकिन सत्ता से जुड़े गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।