
Shivpal Yadav Got Angry At Pooja Pal (PHOTO CREDIT: social media)
Shivpal Yadav Got Angry At Pooja Pal
Shivpal Yadav Got Angry At Pooja Pal: समाजवादी पार्टी (सपा) से विधायक पूजा पाल को निष्कासित किये जाने पर सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। 15 अगस्त को शिवपाल सिंह इटावा पहुंचे। वहां उन्होंने कहा ने कि पूजा पाल का हश्र बीजेपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तरह ही होगा और वह अब कभी भी विधायक के रूप में कार्यरत नहीं हो पाएंगी। इस वक़्त समाजवादी पार्टी में जमकर बवाल छिड़ा हुआ है, जब सपा ने हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पूजा पाल को पार्टी से बाहर कर दिया है। इस समय में शिवपाल का ऐसा बयान सामने आया है।
कौन हैं पूजा पाल?
आपको बता दें, पूजा पाल पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी हैं, जिनका साल 2005 में मर्डर हो गया था। राजू पाल के मर्डर के बाद, पूजा पाल राजनीति में आयीं और बसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में खड़ी हुईं। बाद में उन्होंने सपा से हाथ मिला लिया और साल 2022 के विधानसभा चुनाव में चायल सीट से विधायक बनी। पिछले कुछ वक़्त से वह पार्टी के लिए कुछ अलग बयान दे रही थीं, जिसके कारण अब सपा ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
शिवपाल यादव ने सीएम योगी को घेरा
शिवपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर भी तगड़ा वार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कुछ भी फ़ालतू और झूठी बातें करते हैं। बीजेपी ने पिछले 8 सालों में एक भी वादे को पूरा कर के नहीं दिखाया है। उन्होंने किसानों, बिजली की दिक्कतें, देश में बढ़ते भ्रष्टाचार के मामले और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा। शिवपाल ने कहा कि प्रदेश नौकरशाही के ऊपर छोड़ दिया गया है।
उन्होंने विधानसभा सत्र को लेकर भी सरकार को घेरा। शिवपाल ने कहा कि सरकार साल में करीब 45 बैठकें आयोजित नहीं कराती, बल्कि मात्र 4 दिन के सत्र में रटे-रटाए भाषण देती रहती है। यूपी की राजधानी की सड़कों की हालत पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दो दिन की वर्षा में स्मार्ट सिटी की सच्चाई सामने आ गई, तो सोचिए पूरे प्रदेश का कैसा हाल होगा।
सपा से बाहर किये जाने पर पूजा पाल का रिएक्शन
समाजवादी पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) नारे पर सवाल खड़े किये और सीएम योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की। पूजा पाल ने कहा, “मैं केवल एक विधायक नहीं, बल्कि हजारों पीड़ित महिलाओं की आवाज बनकर खड़ी हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कई पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में सहायता की है। मैं जब पार्टी में थी, तब मैं खुद यही कहती थी कि उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाया है। जो सही होगा, उसे सही ही बोला जाएगा। “
पूजा पाल ने अपनी निजी जिंदगी का के बारे में बताया, “राजनीति मैंने बाद में शुरू की। बहुत बाद में मैं एक विधायक के रूप में पदभार संभाला। पहले मैं केवल एक पीड़ित महिला थी और एक पीड़ित पत्नी… मेरे पति राजू पाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। तब मेरी शादी को केवल 9 दिन बीते थे। उस मुश्किल समय में मैंने घर से बाहर निकलकर न्याय के लिए खड़े होकर लड़ाई लड़ी।”
वे PDA के खिलाफ थे, हैं और रहेंगे…
उन्होंने सीएम योगी की तारीफ किया और कहा, “जिस दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद को मौत के घाट उतारा था, उसी दिन से मैं उनकी तारीफ करते आ रही हूं। विधानसभा में मुझे लगा कि यह धन्यवाद देने का अच्छा अवसर है।” वहीं, अखिलेश यादव पर सीधा वार करते हुए पूजा पाल ने बोला, “ये (अखिलेश यादव) PDA की बात करते हैं। मैं भी तो पिछड़ी जाति से आती हूं। मैं भी एक पीड़ित महिला हुआ करती थी। मेरे पति की हत्या कर दी गयी। PDA का नारा देने वाले अखिलेश यादव ने आज ये साबित कर दिया है कि वे PDA के खिलाफ थे, हैं और हमेशा रहेंगे।”