
कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सोमवार को ऑल पार्टी डेलिगेशन की विदेश यात्रा के बाद देश के भीतर चल रही राजनीति को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी बात साझा करते हुए लिखा, जब हम दुनिया के सामने आतंकवाद की असलियत उजागर करने की मुहिम पर हैं। तब यह देखकर दुख होता है कि देश के भीतर कुछ लोग हमारी राजनीतिक निष्ठा को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। क्या देशभक्त होना आज इतना कठिन हो गया है?
अनुच्छेद 370 पर खुर्शीद के बयान से मचा बवाल
इंडोनेशिया के दौरे पहुंचे डेलेगिशेन के दौरान सलमान खुर्शीद ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में उन्होंने कहा था कि धारा 370 के हटने के बाद राज्य में समृद्धि और लोकतांत्रिक विकास का रास्ता खुला हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अब यह सोच भी बदल गई है कि जम्मू-कश्मीर देश के बाकी हिस्सों से अलग है। वहां की जनता ने चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अब वहां लोकतांत्रिक सरकार काम कर रही है। हालांकि, कुछ ताकतें राज्य को फिर पुराने दौर की ओर ले जाना चाहती हैं, जिसे रोकना जरूरी है।
खुर्शीद ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की अपील
रविवार को खुर्शीद ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के एकजुट रुख को रेखांकित करते हुए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर सख्ती से कार्रवाई कर दुनिया भर में शांति और विकास को बढ़ावा दिया जा सकता है। उनके शब्दों में, भारत एक साथ कह रहा है अब आतंकवाद नहीं। हम दुनिया से सामूहिक रूप से एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की उम्मीद करते हैं। हमें पूरा विश्वास है , हम होंगे कामयाब।