
New Governors Appointed
New Governors Appointed
New Governors Appointed: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के तीन प्रमुख राज्यों में राज्यपालों और उपराज्यपाल की नई नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। प्रोफेसर असीम कुमार घोष को हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जबकि पी. अशोक गजपति राजू को गोवा की राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है।
लद्दाख की कमान संभालेंगे कविंदर गुप्ता
राष्ट्रपति सचिवालय की तरफ से आज 14 जुलाई यानी सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, लद्दाख के वर्तमान उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बी. डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। अब उनकी जगह कविंदर गुप्ता इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
जानकारी के मुताबिक, प्रो. असीम कुमार घोष देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों में गिने जाते हैं और विभिन्न संस्थानों में प्रशासनिक अनुभव भी रखते हैं। वहीं, पी. अशोक गजपति राजू पूर्व में भी केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं और लंबे वक़्त से राजनीति में सक्रिय हैं।
केंद्र सरकार की प्रशासनिक रणनीति में नई पहल
बता दे, इन सभी नियुक्तियों को राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही संबंधित पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी माना जाएगा। यह फेरबदल केंद्र सरकार की प्रशासनिक रणनीति का महत्वपूर्ण भाग माना जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नई ऊर्जा और नेतृत्व देने का प्रयास किया जा रहा है।