School inauguration by Atishi : केजरीवाल सरकार की बदौलत नसीरपुर, द्वारका को वर्ल्ड क्लास स्कूल मिला है। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका उद्घाटन किया। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि, नसीरपुर में केजरीवाल सरकार का ये स्कूल दिल्ली और द्वारका के सबसे बड़े प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार है। उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी के नेतृत्व में स्कूल की ज़मीन को भूमाफियाओं से छुड़वाया गया था. उन्होंने इस स्कूल में बच्चों के लिए जो सपना देखा था आज ये शानदार स्कूल उन सभी सुविधाओं से लैस है।
‘आज दिल्ली के शिक्षा क्रांति के जनक को बेल मिली’
मनीष सिसोदिया को याद कर शिक्षा शिक्षा मंत्री आतिशी भावुक हो गई. स्कूल के उद्घाटन के मौक़े पर सभी को बधाई देते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, “मैं दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे और उनके माता-पिता को बधाई देना चाहती हूं क्योंकि आज इस शुभ अवसर पर दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया को जिन्हें एक झूठे केस में 17 महीने तक फंसा कर जेल में रखा गया। आज का दिन भारत के शिक्षा व्यवस्था के इतिहास में जाना जाएगा कि आज शिक्षा क्रांति के जनक को बेल मिली, सच्चाई की जीत हुई, शिक्षा की जीत हुई, दिल्ली के बच्चों की जीत हुई।
‘मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के बजट का 25% किया शिक्षा के नाम’
उन्होंने कहा कि, जिस दिन मनीष सिसोदिया जी की बेल हुई, आज उन्हीं के द्वारा शिलान्यास किए गए स्कूल का उद्घाटन हो रहा है। मनीष सिसोदिया जी को जेल में इसलिए डाला गया क्योंकि वो एक ऐसे शिक्षा मंत्री थे जिन्होंने दिल्ली का 25% बजट दिल्ली के बच्चों के नाम, उनके शिक्षा के नाम किया, ग़रीब बच्चों का भविष्य बदल दिया। उन्होंने सपना दिखाया कि ग़रीब का बच्चा आईआईटी जा सकता है, मेडिकल कॉलेज जा सकता है। डॉक्टर-इंजीनियर बन सकता है और एक पीढ़ी में अपने माता-पिता को ग़रीबी से बाहर निकाल सकता है।
‘ये अरविंद केजरीवाल जी की शिक्षा क्रांति’
शिक्षा मंत्री कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के लोगों से वादा किया कि, जैसी शिक्षा उन्होंने अपने बच्चों को दी है, उससे बेहतर शिक्षा वो दिल्ली के 1-1 बच्चे को देंगे. दिल्ली की शिक्षा क्रांति की बदौलत ये वादा पूरा हो रहा है। आज ग़रीब परिवार का बच्चा सरकारी स्कूल से पढ़कर इंजीनियर, डॉक्टर बन रहा है. बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रहा है और अपने परिवार को ग़रीबी से बाहर निकाल रहा है, ये अरविंद केजरीवाल जी की शिक्षा क्रांति है।
उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी को 75 साल से ज़्यादा हो गये। इस दौरान सरकारें आई सरकारें गई लेकिन अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी के नेतृत्व में ये पहली ऐसी सरकार आई जिसनें कहा, हम ग़रीब परिवार से आने वाले बच्चों को एक अच्छा भविष्य देंगे। एक पहली ऐसी सरकार आई जिसनें कहा कि हम सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनायेंगे। और आज उसका नतीजा हम अपनी आँखों के सामने देख सकते है।
‘यह केजरीवाल की सरकार, भू माफियाओं का नहीं देती साथ’
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि द्वारका में दिल्ली के सबसे बड़े प्राइवेट स्कूल हैं लेकिन आज हम जिस स्कूल का उद्घाटन कर रहे हैं इस स्कूल की शानदार बिल्डिंग, बच्चों के लिए लिफ्ट, शानदार लैब-लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल ने साबित कर दिया है कि ये स्कूल उन सभी प्राइवेट स्कूलों से शानदार है। उन्होंने कहा कि, ये आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल जी की ऐसी सरकार है, जिसनें भूमाफ़ियाओं का साथ नहीं दिया बल्कि अपने दम पर जान की बाज़ी लगाकर क़ब्ज़े हटवाए और उस ज़मीन पर दिल्ली के बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनवाए।
‘स्कूल में विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद’
शिक्षा मंत्री आतिशी ने साझा करते हुए कहा कि, नसीरपुर का ये नया स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ सेमी ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल जैसे वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स सुविधाओं से लैस है। तीन ब्लॉक वाले चार मंज़िला इस स्कूल में 57 क्लासरुम, 9 लैब्स, 2 लाइब्रेरी, 300 की क्षमता का एमपी हॉल, ऑफिस, स्टाफ रूम और लिफ्ट समेत तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि इस स्कूल में 55 से ज़्यादा क्लासरूम हैं, 9 लैब है, 2 लाइब्रेरी है, एक्टिविटी रूम है, वर्ल्ड क्लास स्विमिंग पूल है। इस स्कूल से न केवल नसीरपुर बल्कि शिवपुरी, कैलाशपुरी, दुर्गा पार्क, दशरथ पुरी के बच्चों को भी फ़ायदा होगा। उन्होंने कहा कि, यहाँ आसपास सिर्फ़ एक ही बड़ा स्कूल है, जहां 6 हज़ार से ज़्यादा बच्चे पढ़ते हैं लेकिन नए स्कूल के बनने के बाद उस स्कूल से छात्रों का दबाव कम होगा। एक सप्ताह के भीतर ही बच्चे इस स्कूल में आकर पढ़ाई कर सकेंगे।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि 2015 में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें तब उन्होंने दिल्लीवालों से वादा किया था कि, दिल्ली के सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से बेहतर बनायेंगे। उस समय लोग हमपर हंसते थे। सोचते थे कि ये वादे पूरे नहीं होंगे। लेकिन हमने अपने वादे पूरे किए।
उन्होंने कहा कि 2015 में दिल्ली सरकार के स्कूलों का जो हाल था वो किसी से छुपा नहीं था। सरकारी स्कूलों में घुसते ही टॉयलेट की बदबू आती थी, क्लास रूम में बच्चों के बैठने के लिए टेबल नहीं होती थी, पीने के लिए पानी नहीं होता था। बच्चे टाट-पट्टी पर बैठने को मजबूर होते थे।
लेकिन 2015 में दिल्ली में एक करिश्मा हुआ। दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल जी को अपना मुख्यमंत्री चुना। और अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के लोगों से वादा किया कि जैसी शिक्षा उन्होंने अपने बच्चों को दी है उससे बेहतर शिक्षा वो दिल्ली के 1-1 बच्चे को देंगे। इसलिए सरकार बनते ही पहले बजट का 25% हिस्सा शिक्षा पर लगाया और पिछले 10 सालों से हम लगातार शिक्षा पर कुल बजट का लगभग 25% हिस्सा निवेश कर रहे हैं और करते रहेंगे ये अरविंद केजरीवाल की का वादा है।
उन्होंने कहा कि हमनें सरकारी स्कूलों की नई बिल्डिंग बनाई, टीचर्स को देश-विदेश में ट्रेनिंग के लिए भेजा और यही कारण है कि पिछले 7 सालों से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों से बेहतर आ रहे हैं। हर साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ग़रीब से ग़रीब परिवार के 1500 से ज़्यादा बच्चे बच्चे जेईई-नीट की परीक्षा पास करते हैं और देश के बड़े संस्थानों में एडमिशन लेते हैं। इसी का नतीजा है कि दिल्ली देश का इकलौता ऐसा राज्य है जहां पेरेंट्स अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में एडमिशन करवाते हैं।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आज हमें ख़ुशी है कि मनीष सिसोदिया जी जेल से बाहर आ रहे हैं लेकिन दिल में टीस है कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी अब भी जेल में हैं। लेकिन आख़िरकार सच्चाई की ही जीत होगी। अरविंद केजरीवाल जी जेल से बाहर दिल्ली के लोगों के बीच आयेंगे। कोई भी ताक़त हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री को जेल में नहीं रख सकती है।
उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी आज जेल में इसलिए है क्योंकि उन्होंने और नेताओं-सरकारों की तरह ख़ुद के लिए नहीं बल्कि दिल्ली के लोगों के लिए काम किया। इसलिए जेल में है क्योंकि उन्होंने अपने वादों को पूरा किया कि वो ग़रीब से ग़रीब परिवार के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। लेकिन सत्य की जीत होगी और अरविंद केजरीवाल की बहुत जल्द हमारे बीच होंगे।
उन्होंने कहा, केजरीवाल सरकार के प्रयासों की बदौलत भूमाफ़ियाओं के चंगुल से छुटवाई गई थी स्कूल की ज़मीन, दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया ने स्कूल की नींव डाली थी।
शिक्षा मंत्री ने बताईं सर्वोदय को-एड स्कूल नसीरपुर की विशेषताएं
4 मंज़िला वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग
57 शानदार क्लासरूम
9 लैब
2 लाइब्रेरी
एक्टिविटी रूम
300 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम
सेमी ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल
यह भी पढ़ें : AAP नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार, BJP, ED और CBI पर करारा प्रहार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप