
कनाडा
कनाडा की राजनीति में बड़ा बदलाव हुआ है। हाल ही में प्रधानमंत्री बने मार्क कार्नी ने अपनी नई कैबिनेट का ऐलान किया है। इस नई कैबिनेट में अनीता आनंद को कनाडा की विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। उन्होंने मेलानी जोली की जगह ली है। प्रधानमंत्री कार्नी ने पुराने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की 39 सदस्यीय टीम को घटाकर 29 मंत्रियों की नई टीम बनाई है। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी सोशल मीडिया पर अनीता आनंद को बधाई दी और लिखा-“विदेश मंत्री बनने पर @AnitaAnandMP को बधाई।”
कौन हैं अनीता आनंद ?
अनीता आनंद एक प्रसिद्ध वकील, प्रोफेसर और शोधकर्ता हैं। उन्होंने 2019 में पहली बार ओकविल से सांसद के रूप में चुनाव जीता था और 2021 में फिर से चुनी गईं।वह नोवा स्कोटिया में पैदा हुई थीं और 1985 में ओंटारियो चली गई थीं। उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं और पंजाब से संबंध रखते हैं। उनके पिता एस.वी. आनंद जनरल सर्जन थे और मां सरोज राम एनेस्थीसियोलॉजिस्ट थीं।
क्वीन्स यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल स्टडीज़ में ऑनर्स
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से जुरिसप्रूडेंस में ऑनर्स
डालहौजी यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ लॉज़
टोरंटो यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ लॉज़
नई कनाडा कैबिनेट
प्रधानमंत्री कार्नी के नेतृत्व में यह नई कैबिनेट अब कनाडा की नई दिशा तय करेगी। अनीता आनंद के विदेश मंत्री बनने से भारत-कनाडा रिश्तों पर भी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।
The post भारतवंशी अनीता आनंद को कनाडा विदेश मंत्रालय की मिली कमान, जयशंकर ने दी बधाई appeared first on Saahas Samachar News Website.