Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Trending
    • Satya Hindi News Bulletin। 16 जून, सुबह तक की ख़बरें
    • जनगणना की अधिसूचना जारी, सबसे पहले उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर में
    • ईरान ट्रंप की हत्या कराना चाहता है- क्या नेन्याहू ने यह बयान हताशा में दिया
    • इसराइल-ईरान War Live: दोनों तरफ से हमले तेज, तेलअवीव-तेहरान में काफी तबाही
    • मनु स्मृति नहीं पढ़ाने से क्या ‘आंबेडकर ने इसे क्यों जलाया’ की चर्चा रुक जाएगी
    • ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर ख़ामेनेई की हत्या योजना से इसराइल को क्यों रोका
    • युद्धविराम के बाद भी सीमा पर आबादी डर और दहशत के साये में
    • महाराष्ट्र के पुणे में पुल ढहने से 4 की मौत, 38 लोग बचाए गए
    • About Us
    • Get In Touch
    Facebook X (Twitter) LinkedIn VKontakte
    Janta YojanaJanta Yojana
    Banner
    • HOME
    • ताज़ा खबरें
    • दुनिया
    • ग्राउंड रिपोर्ट
    • अंतराष्ट्रीय
    • मनोरंजन
    • बॉलीवुड
    • क्रिकेट
    • पेरिस ओलंपिक 2024
    Home » मध्य प्रदेश में पराली जलाने पर सख्ती नहीं, दम घोंटू धुंए से पटे गांव
    ग्राउंड रिपोर्ट

    मध्य प्रदेश में पराली जलाने पर सख्ती नहीं, दम घोंटू धुंए से पटे गांव

    By November 10, 2024No Comments8 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    Read in English | गुरुवार 7 नवंबर को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद पराली जलाने वाले किसानों पर लगने वाले जुर्माने की राशि बढ़ाकर दोगुनी कर दी। लेकिन भोपाल से 20 किलोमीटर दूर स्थित खजूरी सड़क गांव के किसानों को इसकी चिंता नहीं है, वे बेखौफ अपने खेत में बची धान की पराली में माचिस से आग लगा रहे हैं। 

    पर्यावरण मंत्रालय की नोटिफिकेशन के अनुसार अब 2 एकड़ से कम ज़मीन पर पराली जलाने पर किसान को 5 हज़ार रुपए, 2-5 एकड़ पर 10 हज़ार रुपए, 5 एकड़ से ज्यादा जमीन वालों को 30 हज़ार रुपए जुर्माना देना होगा।  

    जुर्माने की यह रकम पहले के तुलना में सीधे दोगुनी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में इस नियम को लागू करने की बाध्यता नहीं है। केवल उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सरकारों को ही तत्काल और अनिवार्य रुप से यह नियम लागू करना है। 

    मध्य प्रदेश में पराली जलाने को लेकर सख्ती न दिखाना यह बताता है कि भारत की फसल अवशेष प्रबंधन पॉलिसी देश भर में पराली जलाने की समस्या से निपटने के बजाय दिल्ली की वायु प्रदूषण समस्या पर केंद्रित हैं।

    पराली न जलाएं तो क्या करें?

    जलती पराली के बीच घांस चरती भेड़ें, फोटो ग्राउंड रिपोर्ट, ग्राम खजूरी सड़क

    खजूरी सड़क, भोपाल जिले की हुज़ूर तहसील के उन गिने चुने गांवों में से एक है जहां खरीफ के सीज़न में धान की पैदावार होती है, इसकी एक वजह इस गांव का भोज वेटलैंड के नज़दीक होना और पानी की पर्याप्तता भी है। जब हम शाम चार बजे यहां पहुंचे तो कई किसान अपने खेत में पराली जलाते दिखे। 

    छतरसिंह मेवाड़ा 50 एकड़ ज़मीन पर खेती करते हैं, उनका खेत जलाई गई पराली की राख से पूरा काला दिखाई देता है। वो कहते हैं 

    “पराली नहीं जलाएंगे तो क्या करेंगे किसान? हर साल मौसम की वजह से फसल बर्बाद हो जाती है, फसल के भाव मिलते नहीं, मज़दूर नहीं मिलते तो हारवेस्टर से फसल कटवाते हैं, अब अगर रोटोवेटर से पराली निकालेंगे तो लागत और अधिक बढ़ जाएगी।”

    रोटोवेटर एक कृषि यंत्र है जो पराली को क्रष कर मिट्टी में मिला देता है, इससे खेत की मिट्टी भी एक समान हो जाती है, जो अगली फसल की बुवाई को आसान बना देती है। मध्य प्रदेश में कई गांवों में यह 8 हज़ार रुपए घंटे के रेट से किराये पर मिलती है। 

    खजूरी सड़क गांव में अभी ज्यादातर खेतों में धान की कटाई चल ही रही है। यह काम अगले 15 दिन में पूरा हो जाएगा। जैसे-जैसे खेतों की कटाई पूरी होगी, एक एक कर यहां खेतों में आग लगाई जाती रहेगी। यानी अगले 15 दिनों तक यहां हवा में धुआँ बना रहेगा। 

    खेतों में जलती धान की पराली, फोटो ग्राउंड रिपोर्ट, ग्राम खजूरी सड़क

    अगर पिछले साल के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि 57 फीसदी पराली जलाने के मामले 8 से 30 नवंबर के बीच ही दर्ज हुए थे। पिछले वर्ष दर्ज किए गए कुल 36,663 मामलों में से 15,685 मामले सिर्फ़ इसी अवधि के दौरान दर्ज हुए थे। 

    खजूरी सड़क के किसान और गांव वाले इसे समस्या नहीं परंपरा मानते हैं, जो उन्हें उनके बाप दादाओं से मिली है। आप तो जानते हैं कि भारत में परंपराएं या कु-प्रथाएं लंबे संघर्ष के बिना खत्म नहीं होती। हालांकि सख्त कानून इस काम में तेज़ी ला सकते हैं। पर्यावरण मंत्रालय द्वारा केवल दिल्ली के आसपास के राज्यों में जुर्माने की राशि बढ़ाना यह बताता है कि सरकार का इरादा पराली जलाने की परंपरा खत्म करना या हर व्यक्ति को सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा मुहैया करवाना नहीं है। जबकि सुप्रीम कोर्ट बार-बार सरकारों को यह याद दिलाता रहा है कि प्रदूषण में रहना अनुच्छेद 21 के तहत नागरिकों के मौलिक अधिकारों का घोर उल्लंघन है।

    पराली को लेकर दिल्ली केंद्रित नीति की तस्दीक इस बात से भी होती है कि वर्ष 2018-19 से फसल अवशेषों के इन सीटू प्रबंधन के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की ‘Promotion of Agricultural Mechanization’ योजना के तहत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के किसानों को वित्तीय सहायता मिलती है। इन राज्यों की सरकारों को 2018 से 2023 तक पराली के प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार से 3,062 करोड़ रुपए अधिक जारी किए गए। लेकिन मध्य प्रदेश को इस तरह का वित्तीय समर्थन नहीं मिला। जबकि पराली जलाने के मामले में मध्य प्रदेश बस पंजाब से ही पीछे है।

    स्त्रोत: FIRMS (Fire Information For Resource Management System)

    एमपी में ज्यादातर किसानों के लिए पराली में आग लगाना एक सस्ता और आसान विकल्प है। यही कारण है कि इस सीज़न में अब तक देश में पराली जलाने के कुल 10,693 मामलों में से मध्य प्रदेश में 2875 मामले दर्ज हुए हैं जो पंजाब में दर्ज हुए 4394 मामलों के बाद देश में सार्वधिक है। 

    सोमवार 4 नवंबर को एक दिन में मध्य प्रदेश में जहां 506 मामले सामने आए तो पंजाब में यह आंकड़ा 262 था। जो यह बताता है कि मध्य प्रदेश में पराली जलाने के मामलों में तेज़ी से उछाल देखा जा रहा है। यह आंकड़े अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की सैटेलाईट इमेजरी से जुटाए गए हैं। 

    पराली की आग नष्ट कर देती है मि्ट्टी की उर्वरक क्षमता

    पराली जलाने के बाद खेत में दिख रही है काली राख, फोटो ग्राउंड रिपोर्ट

    सीहोर एग्रीकल्चर कॉलेज में प्रोफेसर आरपी सिंह कहते हैं कि

    “मध्य प्रदेश में बड़ी मात्रा में किसान पराली जलाते हैं जबकि इससे उनकी ज़मीन को नुकसान पहुंचता है। आग के कारण मिट्टी का तापमान बढ़ जाता है जो उसमें मौजूद ज़रुरी सूक्ष्म जीवों को नष्ट कर देता है। इससे नाईट्रोजन, फॉसफोरस और पोटैशियम जैसे न्यूट्रियेंट्स भी खत्म हो जाते हैं जो अगली फसल के लिए लाभदायक होते हैं।” 

    मध्य प्रदेश में किसान पराली जलाने के बाद खेतों में बक्खर चलाकर उसे समतल करते हैं और अगली फसल के लिए तैयार करते हैं। बोवनी के समय वो एनपीके यानी नाईट्रोजन, फॉसफोरस और पोटैशियम युक्त खाद का उपयोग करते हैं ताकि रबी की फसल के लिए मिट्टी में ये ज़रुरी तत्व मौजूद रहें। 

    प्राकृतिक रुप से मिट्टी में मौजूद इन तत्वों को नष्ट करने के बाद एमपी में किसान इस समय सरकारी सोसाईटी से मिलने वाली एनपीके, यूरिया, डीएपी और अन्य खाद के लिए लंबी लाईनों में लगा है। 

    ज्ञान सिंह के खेत में हाथ से कटती फसल, फोटो ग्राउंड रिपोर्ट

    छतरसिंह के खेत के बगल में ही ज्ञान सिंह का भी खेत है, उन्होंने अपनी धान हारवेस्टर की जगह मज़दूरों से कटवाई और पराली जलाने की अपेक्षा वो रोटोवेटर से उसे क्रश करवाकर मिट्टी में ही मिला देंगे। वो कहते हैं कि

    “मैं पिछले 2-3 सालों से यही कर रहा हूं, खर्च थोड़ा ज्यादा है लेकिन यह लाभदायक है।”

    आरपी सिंह कहते हैं कि

    “मार्केट में ऐसे कई बायो एंज़ाईम्स मौजूद हैं जो पराली को खत्म करने में सहायक हैं, लेकिन ज्यादातर किसानों को इसकी जानकारी नहीं है।” 

    पूसा डीकंपोजर एक ऐसा ही बायो-एंजाइम है जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने फसल अवशेषों को तोड़ने और मिट्टी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए विकसित किया है। इसका उपयोग फसल अवशेषों, विशेष रूप से चावल के भूसे को विघटित करने और उसे खाद में बदलने के लिए किया जा सकता है।

    आपको बता दें कि नवंबर के माह में ही किसानों को रबी की फसल की बुवाई भी करनी होती है, ऐसे में खरीफ की फसल की कटाई और रबी की बुवाई के बीच किसान को मुश्किल से 10 दिन का ही समय मिलता है। इस बीच उसे अपना खेत दोबारा बुवाई के लिए तैयार करना होता है। बायो एंज़ाईम पराली को मिट्टी में मिलाने में कम से कम 25-30 दिन का समय लेती है। 

    छतरसिंह हमें बताते है कि मॉनसून के देर से आने की वजह से इस बार धान की बुवाई देर से हुई थी। ऐस में अब धान कटाई और रबी के सीज़न में गेंहूं की बुवाई में समय और घट गया है। 

    पर्यावरण को नुकसान

    इंटरनैशनल जर्नल ऑफ इंवायरमेंटल रीसर्च एंड पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित रीसर्च के मुताबिक फसल अवशेषों को जलाने से वातावरण में वायु प्रदूषक जैसे CO2, CO, NH3, NOX, SOX, गैर-मीथेन हाइड्रोकार्बन (NMHC), वॉलेटाईल ऑर्गेनिक कंपाउंड्स (VOCs), सेमी वॉलेटाईल ऑर्गेनिक कंपाउंड्स (SVOCs) और पार्टिकुलेट मैटर की मात्रा बढ़ जाती है। जो मिट्टी में ही रह सकते थे, अगर पराली में आग नहीं लगाई जाती।  पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) और स्मॉग का बढ़ा स्तर जहां स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करते हैं तो वहीं इससे उत्सर्जित होने वाली ग्रीन हाउस गैस ग्लोबल वॉर्मिंग में योगदान देती हैं और भूमि की जैव विविधता को खत्म कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है। 

    ऐस में यह कहा जा सकता है कि पराली का धुआं यह नहीं देखता कि व्यक्ति दिल्ली का है या नहीं, वह मध्य प्रदेश के किसी छोटे से गांव में भी समान रुप से क्षति पहुंचाता है। 

    शाम होते-होते पराली के धुंए से पूरा खजूरी सड़क गांव पट गया था और यहां सांस लेना मुश्किल होने लगा। धुंए की वजह से विज़िबिलिटी भी कम होने लगी। हमने अपनी गाड़ी भोपाल की ओर बढ़ाई तो करीब 30 किलोमीटर तक यह दम घोंटू धुआँ हमारा पीछा करता रहा।

    भारत में स्वतंत्र पर्यावरण पत्रकारिता को जारी रखने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट का आर्थिक सहयोग करें। 

    पर्यावरण से जुड़ी खबरों के लिए आप ग्राउंड रिपोर्ट को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमारा साप्ताहिक न्यूज़लेटर अपने ईमेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

    पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी जटिल शब्दावली सरल भाषा में समझने के लिए पढ़िए हमारी क्लाईमेट ग्लॉसरी 

    यह भी पढ़ें

    कूड़े की यात्रा: घरों के फर्श से लैंडफिल के अर्श तक

    वायु प्रदूषण और हड्डियों की कमज़ोरी

    एमपी के मंडला से विलुप्त होती रामतिल, मिलेट मिशन पर सवाल खड़े करती है

    MP के पांढुर्ना में प्लास्टिक को लैंडफिल में जाने से रोक रहे हैं अरुण

     

     

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Previous Articleटैरो साप्ताहिक राशिफल (10 नवंबर से 16 नवंबर, 2024): इस सप्ताह इन राशियों पर होगी धन वर्षा!
    Next Article Punjab : MRSAFPI ने ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया, कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानित

    Related Posts

    केरल की जमींदार बेटी से छिंदवाड़ा की मदर टेरेसा तक: दयाबाई की कहानी

    June 12, 2025

    जाल में उलझा जीवन: बदहाली, बेरोज़गारी और पहचान के संकट से जूझता फाका

    June 2, 2025

    धूल में दबी जिंदगियां: पन्ना की सिलिकोसिस त्रासदी और जूझते मज़दूर

    May 31, 2025
    Leave A Reply Cancel Reply

    ग्रामीण भारत

    गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

    December 26, 2024

    बिहार में “हर घर शौचालय’ का लक्ष्य अभी नहीं हुआ है पूरा

    November 19, 2024

    क्यों किसानों के लिए पशुपालन बोझ बनता जा रहा है?

    August 2, 2024

    स्वच्छ भारत के नक़्शे में क्यों नज़र नहीं आती स्लम बस्तियां?

    July 20, 2024

    शहर भी तरस रहा है पानी के लिए

    June 25, 2024
    • Facebook
    • Twitter
    • Instagram
    • Pinterest
    ग्राउंड रिपोर्ट

    केरल की जमींदार बेटी से छिंदवाड़ा की मदर टेरेसा तक: दयाबाई की कहानी

    June 12, 2025

    जाल में उलझा जीवन: बदहाली, बेरोज़गारी और पहचान के संकट से जूझता फाका

    June 2, 2025

    धूल में दबी जिंदगियां: पन्ना की सिलिकोसिस त्रासदी और जूझते मज़दूर

    May 31, 2025

    मध्य प्रदेश में वनग्रामों को कब मिलेगी कागज़ों की कै़द से आज़ादी?

    May 25, 2025

    किसान मित्र और जनसेवा मित्रों का बहाली के लिए 5 सालों से संघर्ष जारी

    May 14, 2025
    About
    About

    Janta Yojana is a Leading News Website Reporting All The Central Government & State Government New & Old Schemes.

    We're social, connect with us:

    Facebook X (Twitter) Pinterest LinkedIn VKontakte
    अंतराष्ट्रीय

    पाकिस्तान में भीख मांगना बना व्यवसाय, भिखारियों के पास हवेली, स्वीमिंग पुल और SUV, जानें कैसे चलता है ये कारोबार

    May 20, 2025

    गाजा में इजरायल का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 1 दिन में 151 की मौत, अस्पतालों में फंसे कई

    May 19, 2025

    गाजा पट्टी में तत्काल और स्थायी युद्धविराम का किया आग्रह, फिलिस्तीन और मिस्र की इजरायल से अपील

    May 18, 2025
    एजुकेशन

    ISRO में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन ?

    May 28, 2025

    पंजाब बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

    May 14, 2025

    बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिस असिस्टेंट के 500 पदों पर निकली भर्ती, 3 मई से शुरू होंगे आवेदन

    May 3, 2025
    Copyright © 2017. Janta Yojana
    • Home
    • Privacy Policy
    • About Us
    • Disclaimer
    • Feedback & Complaint
    • Terms & Conditions

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.