
Tejpratap Yadav: जनशक्ति जनता दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज महुआ विधानसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। तेजप्रताप अपने माता-पिता की बजाय अपनी दादी मरछिया देवी की तस्वीर लेकर नामांकन केंद्र पर पहुंचे। इस मौके पर तेजप्रताप यादव ने कहा, “हमारे माता-पिता और दादी सभी हमारे साथ हैं। हमारी दादी हमारे लिए सर्वोच्च हैं और हमारी गुरु भी हैं। महुआ के लोग हमें बुला रहे हैं, इसलिए हम वहां जा रहे हैं। जब हमारे पास दादी, माता-पिता और गुरु का आशीर्वाद होता है, तो कोई चुनौती हमें रोक नहीं सकती।
तेजप्रताप ने बताया कि उनके नामांकन में उनके गुरु भी उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने कहा, “हमारी दादी हमारे लिए सबसे अहम हैं, इसलिए उनका आशीर्वाद लेकर नामांकन करने आए हैं।”
रोड शो और समर्थकों की भीड़
नामांकन से पहले तेजप्रताप यादव ने महुआ में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने अपनी दादी मरछिया देवी की तस्वीर हाथ में लेकर खुली गाड़ी से रोड शो किया। सैकड़ों समर्थक उनके साथ मौजूद रहे और उन्हें जोरदार समर्थन दिया। इस कदम से साफ संदेश गया कि तेजप्रताप अपने परिवार और आशीर्वाद को बहुत महत्व देते हैं और महुआ की जनता से सीधे जुड़कर चुनाव में उतर रहे हैं।
तेजप्रताप यादव ने महुआ से फिर किया नामांकन, इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का दिया वादा
तेजप्रताप यादव 2015 में पहली बार महुआ सीट से विधायक बने थे। हालांकि 2020 में उन्होंने समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की। बीते महीने, पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद, तेजप्रताप यादव ने इस बार जनशक्ति जनता दल के टिकट पर महुआ विधानसभा से नामांकन किया। इस चुनाव में महुआ सीट पर राजद ने मुकेश रोशन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं एनडीए ने लोक जनशक्ति पार्टी के संजय सिंह को मैदान में उतारा है। इसके अलावा, जदयू नेत्री डॉक्टर आसमा परवीन ने निर्दलीय तौर पर नामांकन किया है।
तेजप्रताप यादव ने कहा कि पिछली बार महुआ से जीतने के बाद उन्होंने यहां मेडिकल कॉलेज की सौगात दी थी। इस बार उनका लक्ष्य इंजीनियरिंग कॉलेज खोलना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार वे अकेले नामांकन करने आए हैं, क्योंकि “महुआ हमारा परिवार है और दादी मां का आशीर्वाद हमारे साथ है।” तेजप्रताप ने भरोसा जताया कि चुनाव जीतने के बाद वे सदन में महुआ की जनता की समस्याओं को मजबूती से उठाएंगे और हर मुद्दे पर आवाज उठाएंगे।