मासिक अंकफल जनवरी 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार जनवरी साल का पहला महीना होने के कारण अंक 1 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर सूर्य ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। बता दें कि इस साल का अंक 9 है, ऐसे में जनवरी 2025 के महीने पर सूर्य के अलावा मंगल का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर सूर्य और मंगल का भिन्न प्रभाव देखने को मिलेगा लेकिन जनवरी 2025 को सामान्य तौर पर शासन प्रशासन से जुड़े मामलों, नई शुरुआत, सरकार, सत्ता आदि से जुड़े मामलों में उपलब्धियों और कमियों के लिए जाना जा सकता है।
इसके अलावा दुर्घटनाओं और विवादों का भी बाहुल्य इस महीने रह सकता है। सत्ताधीशों के लिए भी यह महीना उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए जनवरी 2025 का महीना कैसा रहेगा अर्थात जनवरी 2025 आपके लिए कैसे परिणाम लेकर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
मूलांक 1
यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 2, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। जिसमें से अंक 8 आपके मूलांक के लिए शत्रुता रखने वाला अंक है और 9 औसत या औसत से बेहतर परिणाम देना चाहेगा। बाकी के सभी अंक आपके लिए अनुकूल परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं। ऐसे में इस महीने आप ज्यादातर मामलों में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
अलबत्ता अंक 2 का सबसे अधिक प्रभाव होने के कारण इस महीने आप कभी-कभार भावनात्मक रूप से अधिक सक्रिय रह सकते हैं। कभी-कभार भावनाओं में असंतुलन देखने को भी मिल सकता है। ऐसे में आपको भावनात्मक रूप से संतुलित रहने की आवश्यकता पड़ सकती है। इस महीने कभी-कभार आप मनमौजी भी हो सकते हैं। इतना ही नहीं दिल के सुकून के लिए और लोगों की परवाह करते हुए आप कुछ खर्च भी कर सकते हैं।
वैसे इस महीने की अनुकूल बात यह रहेगी कि आप अपने संबंधों को पूरा महत्व देंगे। यदि आपका काम साझेदारी का है तो आप साझेदारी के कामों में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। क्रिएटिव लोग इस महीने काफी अच्छा काम कर सकते हैं। उनका प्रदर्शन लोगों का मन मोहने वाला हो सकता है। आर्थिक और पारिवारिक मामले में भी यह महीना अनुकूल रहने वाला है। आप अधिक जल्दबाज़ी करने या फिर आलसी होने से बचें। ऐसा करने की स्थिति में आप बहुत सारे मामलों में बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करना शुभ रहेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 2
यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 3, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में यह महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने आवश्यकता से अधिक जोश दिखाने की स्थिति में कुछ परेशानियां भी रह सकती हैं। अंक 9 का प्रभाव इस बात का संकेत कर रहा है कि बेकार का क्रोध और आवश्यकता से अधिक जल्दबाज़ी आपको नुकसान पहुंचा सकती है। यदि आप इन लक्षणों से स्वयं को बचाएंगे तो बाकी के मामलों में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपकी मेहनत के अच्छे परिणाम आपको मिल सकेंगे। थोड़ा-सा भी चिंतन मंथन करने की स्थिति में आप बेहतर ढंग से व्यवस्थापन करके बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
व्यक्तिगत जीवन में भी सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। सामाजिक और पारिवारिक मामलों में भी आप काफी अच्छा कर सकेंगे। आप अपने अनुभवों से इस महीने अच्छा लाभ उठा सकेंगे। इन सबके बावजूद भी आपको अति आत्मविश्वासी होने से बचने की सलाह दी जाती है।
अंक 3 इस बात का संकेत कर रहा है कि इस महीने बृहस्पति से संबंधित लोगों, वस्तुओं और तत्वों को आपको महत्व देना चाहिए। ऐसे में बड़े बुजुर्ग, वरिष्ठों और गुरुजनों का आदर सम्मान करते हुए उनसे सलाह मशवरा लेकर काम करने की स्थिति में आपको और भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
उपाय: मंदिर में दूध और केसर का दान करना शुभ रहेगा।
मूलांक 3
यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 4, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। हालांकि, अंक 4 राहु का अंक है जो आपकी फितरत, आपके मिजाज़ के विरुद्ध जाने का काम करता है लेकिन सामान्य तौर पर समझदारी और धैर्य के साथ काम करने की स्थिति में अंक 4 आपके रुके हुए कामों को पूरा भी करवा सकता है। ऐसे में इस महीने आप कुछ कठिनाइयों के बाद सफलता प्राप्त कर सकेंगे। योजनाओं पर सावधानी पूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी।
साथ ही साथ एक्सपर्ट की सलाह लेना भी बहुत ज़रूरी रहेगा। विशेष कर महत्वपूर्ण कामों में अनुभवी लोगों से सलाह लेना बहुत ज़रूरी रहेगा। इसके अलावा थोड़ी सी अधिक मेहनत भी आपको करनी पड़ सकती है। ऐसा करने की स्थिति में आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। वरिष्ठों का सम्मान और अनुशासन का पालन इस महीने आपके लिए अमृत तुल्य कार्य करेंगे और आप असंभव से लगने वाले कामों को भी पूरा कर सकेंगे। वरिष्ठों का सहयोग आपको आसानी से मिलता हुआ प्रतीत हो रहा है। अर्थात सामान्य तौर पर यह महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है।
उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाना शुभ रहेगा।
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 4
यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 5, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। परिणाम सामान्य तौर पर औसत या फिर औसत से कुछ हद तक कमज़ोर भी हो सकते हैं। इस महीने अंक 1 और 8 आपके पक्ष में नज़र नहीं आ रहे हैं और विशेष बात यह है कि 1 और 8 के अंकों का बाहुल्य इस साल के जनवरी महीने में है। ऐसे में शासन प्रशासन से जुड़े हुए लोगों के साथ अपने संबंधों को बनाए रखने की कोशिश करें। साथ ही साथ दीन-हीन और गरीब लोगों की दुआ भी लेते रहें।
जरूरतमंद लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करें। ऐसा करने की स्थिति में आप परिणामों को संतुलित कर सकेंगे। हालांकि इस महीने सबसे अनुकूल बात यह है कि अंक 5 का सपोर्ट मिलने के कारण आप संतुलन बिठाने के पक्षधर रहेंगे। यही कारण है कि आप किसी न किसी तरह से अपनी योजनाओं को साकार कर सकेंगे। यदि आप यात्राओं से जुड़े हुए काम करते हैं तो उसमें भी आप बेहतर लाभ उठा सकेंगे। व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को भी अंक 5 की ऊर्जा फायदा दिलवा सकती है। हालांकि, पिछले महीने की तुलना में इस महीने आप ज्यादा प्रैक्टिकल होकर काम करना चाहेंगे, जिसके कारण आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे लेकिन उपरोक्त सावधानियों को अपनाना भी ज़रूरी रहेगा। साथ ही साथ किसी और पर निर्भर रहने की बजाय आत्मनिर्भर बनेंगे तो परिणाम और भी अच्छे मिल पाएंगे।
उपाय: गणेश चालीसा का नियमित रूप से पाठ करें।
मूलांक 5
यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 6, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में जनवरी का महीना आपको मिले-जुले या औसत परिणाम दे सकता है। इस महीने अंक 6 के द्वारा आपको औसत परिणाम मिल सकते हैं जबकि अंक 8 और 9 आपके लिए कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। वहीं दो बार आने वाला अंक 1 आपको पूरा सपोर्ट करना चाह रहा है। इस तरह से परिणाम मिले-जुले या औसत रह सकते हैं। यह महीना निजी जीवन के लिए काफी अच्छे परिणाम दे सकता है।
स्त्रियों से संबंधित मामलों में आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। प्रेम प्रसंग की बात हो या फिर दाम्पत्य जीवन की, लगभग सभी मामलों में आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, अंक 9 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि इन्हीं बातों को लेकर विवाद करने से बचना भी ज़रूरी रहेगा। अंक 1 शासन प्रशासन से संबंधित मामलों में आपको फायदा दिलवा सकता है। लोग आपके पक्ष में रह सकते हैं। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन आदि के लिए भी जनवरी का महीना आपको काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। अर्थात इस महीने क्रोध और जिद से बचने की ज़रूरत रहेगी। व्यर्थ के विवादों से बचना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। बाकी अन्य मामलों में आप किसी न किसी तरह से अपने पक्ष में परिणाम कर ही लेंगे।
उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लें।
मूलांक 6
यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 7, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में यह महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है। अंक 9 को छोड़ दिया जाए तो बाकी के सारे अंक आपको औसत परिणाम देना चाह रहे हैं। वही अंक 9 आपको थोड़े से कमज़ोर परिणाम दे सकता है। अर्थात इस महीने क्रोध और विवाद से बचने की स्थिति में आप सामान्य तौर पर एक अच्छी जिंदगी का निर्वाह कर सकेंगे। जीवन के हर पहलू में लगभग संतोषप्रद परिणाम आपको मिल सकते हैं। वैसे इस महीने सबसे अधिक पड़ने वाला प्रभाव अंक 7 का है और 7 अंक का प्रभाव मासिक फलादेश के मामले में थोड़ा सा कमज़ोर कहा गया है जो आपके आसपास के माहौल को बिगाड़ने का काम कर सकता है। यानी आपको इस महीने किसी ऐसे व्यक्ति के साथ भी काम करना पड़ सकता है जिसे आप पसंद नहीं करते होंगे लेकिन अनुकूल बात यह है कि यह महीना आपके जीवन के वास्तविक अनुभवों की अनुभूति करवा सकता है।
आप इस महीने अपने फायदे और नुकसान के बारे में बेहतर तरीके से समझ सकेंगे और यदि आपने सावधानीपूर्वक इस समझदारी को व्यापार से संबंधित मामलों में लगाया अथवा निवेश करने के मामले में आपने समझदारी दिखाई तो परिणाम काफी अच्छे भी रह सकते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि कुछ सावधानियां रखने की स्थिति में सामान्य तौर पर यह महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है। किसी बड़ी समस्या के योग नहीं हैं, बस आपको क्रोध और विवाद से बचने की ज़रूरत रहेगी।
उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 7
यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 8, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में यह महीना सामान्य तौर पर आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 8 आपका मित्र अंक है जो आपको धीमी गति से ही सही, अच्छी सफलता दिलाने में मददगार बनेगा। हालांकि, साल के अंक के रूप में मिल रहा 9 अंक थोड़ा-सा कमज़ोर है लेकिन महीने का अंक आपको अच्छा सपोर्ट कर रहा है। बाकी अंक 1 आपके लिए औसत परिणाम दे सकेगा लेकिन सबसे अधिक मात्रा में आने वाला 8 और इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 8 आपके पक्ष में रहेगा। ऐसे में आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इन सबके बावजूद भी अंक 8 का प्रभाव कभी-कभी शरीर में आलस्य के भाव देता है। अतः आपको आलसी होने से बचना है।
कामों में कुछ धीमापन देखने को मिल सकता है लेकिन धीमी गति से ही सही काम आगे बढ़ेंगे और आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। यह महीना आपको कुछ यथार्थ के अनुभव भी करवा सकता है। आप इस महीने, इस बात को अच्छी तरह से समझ पाएंगे कि कौन-सा व्यक्ति आपका हितैषी है और कौन-सा व्यक्ति आपका हितैषी होने का मात्र दिखावा कर रहा है। व्यापार व्यवसाय से जुड़े मामलों में आपको कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। वहीं नौकरी करने वाले लोगों को भी यह महीना अच्छे परिणाम दे सकता है। पारिवारिक संबंधों के मामले में यह महीना औसत परिणाम दे सकता है। कभी-कभी कुछ परिजन किसी बात को लेकर नाराज़ भी रह सकते हैं लेकिन उन्हें मनाया भी जा सकेगा।
उपाय: गरीब ज़रूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं और उनका सहयोग करें।
मूलांक 8
यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 9, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में यह महीना आपको मिले-जुले लेकिन कभी-कभार उतार-चढ़ाव भरे परिणाम दे सकता है। इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 9 आपके लिए औसत परिणाम दे रहा है और अंक 1 आपके विरोधी अंकों में से है जबकि अंक 8 आपका सपोर्टर अंक है। तो इस तरह से 1 और 8 का संयुक्त प्रभाव आपको उतार-चढ़ाव दे सकता लेकिन अंक 9 आपको औसत परिणाम दे रहा है। ऐसे में परिणाम औसत या औसत से कुछ हद तक बेहतर भी रह सकते हैं। हालांकि इन सभी परिणामों को पाने के लिए इस महीने कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। अंक 9 आपकी ऊर्जा को बढ़ाने का काम करेगा। तो वही अंक 8 आपको आलसी बनाने का काम करेगा। ऐसे में ज़रूरत रहेगी, इन दोनों में सामंजस्य बिठाने की। अर्थात बहुत जल्दबाजी भी नहीं करनी है और किसी काम में ज़रूरत से ज्यादा लापरवाह भी नहीं होना है। ऐसा करने की स्थिति में आप परिणामों को संतुलित कर सकेंगे। भले ही चाहे गए कम समय पर पूरे न हों लेकिन काम पूरे होने की अच्छी संभावनाएं हैं। इस बात को लेकर भी इस महीने जागरूक रहना होगा कि कोई व्यक्ति आपसे नाराज़ होकर आपका काम खराब करने की कोशिश भी कर सकता है। ऐसे में स्वयं को शांत रखना है और अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लेकर काम करना है। रुके हुए कामों को पूरा कर लेना भी आवश्यक रहेगा क्योंकि आने वाले समय में आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ सकती हैं।
उपाय: हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करना शुभ रहेगा।
मूलांक 9
यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए जनवरी का महीना क्रमशः 1, 9, 1, 1, 8 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में जनवरी का महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 1 आपके लिए औसत लेवल के परिणाम दे रहा है। वहीं अंक 9 आपको पूरा सपोर्ट करना चाह रहा है। साथ ही साथ अंक 8 भी आपका काफी हद तक सहयोग कर सकता है। इस तरह से हम पाते हैं कि यह महीना आपको किसी भी तरीके का कोई बड़ा व्यवधान नहीं दे रहा है। ऐसे में आप अपनी मेहनत के अनुरूप अच्छे परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। शासन प्रशासन अथवा कोर्ट कचहरी से जुड़े हुए मामलों में इस महीने आप काफी अच्छा कर सकते हैं। इन मामलों में आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यदि पिता से किसी कारण से संबंध कमज़ोर रहे हैं तो यह महीना उन संबंधों को मजबूती दे सकता है। यदि आप कोई नया काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो इस महीने उस काम की शुरुआत भी हो सकती है। कोई परिचित अथवा कोई मित्र आपकी चाही गई मदद को पूरा कर सकता है। इन सभी कारणों से आपके काम तुलनात्मक रूप से ज्यादा सहजता से संपन्न हो सकेंगे। अंक 8 का प्रभाव कभी कभार कुछ धीमापन दे सकता है। ऐसे में धैर्य के साथ काम लेने की ज़रूरत रहेगी लेकिन काम पूरा होने की अच्छी संभावनाएं हैं। वरिष्ठों के साथ तालमेल बिठाकर काम करना भी समझदारी का काम होगा।
उपाय: सूर्योदय से पूर्व स्नान आदि से निवृत होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर. आपकी जन्मतिथि 26 है, तो 2 और 6 का जोड़ करने पर 8 आपका मूलांक है।
उत्तर. मूलांक 7 को काफी भाग्यशाली माना जाता है।
उत्तर. 1 से 5 मूलांक को लकी माना जाता है।
The post मासिक अंक फल जनवरी 2025: इस महीने इन मूलांक वालों का खुलेगा भाग्य! appeared first on AstroSage Blog.