सुल्तानपुर ज्वेलरी स्टोर डकैती मामले के दूसरे आरोपी को सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मुठभेड़ में उन्नाव में मार गिराया गया।
यह मुठभेड़ उन्नाव जिले के अचलगंज इलाके में हुई। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। घायल की पहचान अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जानापुर गांव निवासी धर्मराज सिंह के पुत्र अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई है। घायल अनुज प्रताप सिंह को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां ले जाने पर उसकी मौत हो गई।
5 सितंबर को, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सबसे पहले आरोपी मंगेश यादव को मार गिराया था। जिस पर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सहित विपक्ष ने मुठभेड़ को “फर्जी” करार दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में सबसे ज्यादा यादव और मुस्लिमों का एनकाउंटर किया जा रहा है। मंगेश यादव के एनकाउंटर पर विवाद बढ़ता गया और सुल्तानपुर, जौनपुर जिलों में इस पर प्रदर्शन भी हुए। कथित एनकाउंटर के कुछ वीडियो और फोटो सामने आने के बाद पुलिस विवादों में फंसती गई।
मंगेश यादव एनकाउंटर में क्षत्रिय बनाम यादव विवाद काफी बढ़ गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस समेत तमाम विभागों में तैनात क्षत्रिय अफसरों के नामों की सूची जारी कर दी, जिससे आरोप लगा कि भाजपा शासित यूपी के क्षत्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में पुलिस यादवों, मुस्लिमों और ब्राह्मणों का एनकाउंटर कर रही है। सोमवार को हुए एनकाउंटर में मारे गए अनुज प्रताप सिंह के पिता ने यही कहा कि अखिलेश यादव को अब चैन पड़ गया होगा कि क्षत्रिय का एनकाउंट भी हो गया है। लेकिन उन्होंने कुछ और कहा। वो बात दूसरे वीडियो में है। उनके दोनों वीडियो बयान देखिये।
एनकाउंटर में मारे गए सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के पिता ने कहा:
“चलिए अखिलेश यादव की इच्छा हुई पूरी, वो ठाकुरों के एनकाउंटर के लिए परेशान थे. अब उनकी परेशानी खत्म हुई”.
#Encounter #UPSTF pic.twitter.com/nkd35vTZyZ
— Shivam Pratap Singh (@journalistspsc) September 23, 2024
लेकिन इसी वीडियो बयान में अनुज प्रताप सिंह के पिता ने यह आरोप भी लगाया- आखिर 34 केस वाले मुख्य आरोपी विपिन सिंह का एनकाउंटर क्यों नहीं हुआ एनकाउंटर छोड़ो पेशी के दौरान बिना हथकड़ी के लाया गया!
अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर मंगेश यादव एनकाउंटर का काउंटर मात्र है
अनुज प्रताप सिंह के पिता को सुनिए !
आखिर 34 केस वाले मुख्य आरोपी विपिन सिंह का एनकाउंटर क्यों नहीं हुआ एनकाउंटर छोड़ो पेशी के दौरान बिना हथकड़ी के लाया गया!
अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर मंगेश यादव एनकाउंटर का काउंटर मात्र है#Sultanpur #Encounter pic.twitter.com/AVpcY81xk1
— ShivRaj Yadav (@shivaydv_) September 23, 2024
हालांकि सपा नेता का मानना है कि यादवों-मुस्लिमों-ब्राह्मणों के एनकाउंटर का विरोध कम करने के लिए एक क्षत्रिय युवक का एनकाउंटर किया गया है। सपा प्रहरी एक्स हैंडल के ट्वीट में कहा गया- योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार ठाकुरवाद के आरोप लग रहे थे ! उन्हीं से बचने के लिए सुल्तानपुर डकैती मामले में अनुज प्रताप सिंह का आज उन्नाव में STF ने एनकाउंटर कर दिया !
लेकिन जांबाज अफसरों को फोटो नहीं आई जैसे मंगेश यादव पर आई थी!
योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार ठाकुर वाद के आरोप लग रहे थे ! उन्हीं से बचने के लिए सुल्तान डकैती मामले में अनुज प्रताप सिंह का आज उन्नाव में STF ने #Encounter कर दिया !
लेकिन जांबाज अफसरों को फोटो नहीं आई जैसे मंगेश यादव पर आई थी!#Yogi_Adityanath pic.twitter.com/PMSAXrXlSJ
— Samajwadi Prahari (@SP_Prahari) September 23, 2024