
Chulha Restaurant Lucknow (Image Credit-Social Media)
Chulha Restaurant Lucknow
Lucknow Ka Chulha Restautant: लखनऊ का खाना आपको काफी पसंद आएगा और यहाँ आप आपको खाने की अलग अलग वैराइटी भी मिल जाएगी। जहाँ यहाँ अलग अलग क्यूज़ीन मौजूद हैं वहीँ एक ऐसी जगह भी है जहाँ आपको गांव की सौंधी खुशबू से भरपूर चूल्हे का खाना खाने को मिलेगा। आइये जानते हैं कहाँ स्थित है ये रेस्टोरेंट और क्या-क्या है यहाँ ख़ास।
लखनऊ में यहाँ मिलेगा चूल्हे का बना स्वादिष्ट खाना
लखनऊ में आपको अगर स्वादिष्ट और गांव की तरह बने खाने का स्वाद चखना है तो आज हम आपको एक बेहतरीन जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। जो न सिर्फ आपको पसंद आएगा बल्कि एक बार यहाँ का खाना खाने के बाद आप बार-बार यहाँ आयेंगें। तो अगर आप भी लखनऊ में किसी गाँव की थीम वाले रेस्टोरेंट में जाना चाहते हैं, तो आप पहुंच सकते हैं लखनऊ के चूल्हा रेस्टोरेंट में। जहाँ का खाना आपको ज़रूर खाना चाहिए। यह गोमतीनगर में स्थित है।
जहाँ का माहौल गाँव से प्रेरित है और आप देसी खाने का आनंद ले सकते हैं। यहाँ आप चूल्हे की बनी रोटी और सब्जी खा सकते हैं। यहाँ पनीर की सब्ज़ी, दाल का दूल्हा और रोटी का स्वाद बेहद लाजवाब है।
लखनऊ के विशेष खंड 2, गोमतीनगर में स्थित है चूल्हा रेस्टोरेंट। ये गाँव की शैली पर बना रेस्टोरेंट है जहाँ आपको देसी खाने का स्वाद जो गाँव के खाने जैसा होगा सेह को यहाँ का एम्बियंस गांव जैसा है। जो आपको खूब पसंद आएगा।
इस रेस्टोरेंट में पहुंचकर आपको गांव वाली वाइब्स तो आएगी ही साथ ही आपको यहाँ का खाना भी काफी पसंद आएगा। रेस्टोरेंट के आगे एक लॉन है जिसे गांव वाला लुक दिया गया है। यहाँ बैठकर भी आपको गांव जैसा माहौल नज़र आएगा। दीवारों पर सुन्दर चित्रकारी की गयी है वहीँ रेस्टोरेंट को झोपडी जैसा लुक भी दिया गया है।


