
Radha Madhav Temple Lucknow (Image Credit-Social Media)
Radha Madhav Temple Lucknow
Shri Radha Madhav Devasthanam: लखनऊ में एक ऐसा मंदिर है जहाँ पहुंचकर न सिर्फ आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी बल्कि आपको यहाँ बेहद सुकून का अनुभव होगा। ये मंदिर साउथ में स्थित मंदिर की तर्ज पर बना है। यहाँ पहुंचकर आप खुद को भगवान् में लीन महसूस करेंगें। आइये जानते हैं कहाँ स्थित है ये मंदिर और क्यों लोग यहाँ खींचे चले आ रहे हैं।
साउथ के मंदिरों की तरह बना है लखनऊ का ये राधा माधव मंदिर
लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने माधव ग्रीन सिटी लौलाई में स्थित है ये श्री राधा माधव देवाशथानम मंदिर। जो बेहद खूबसूरत है और यहाँ पहुंचकर आपको लगेगा कि आप किसी साउथ के मंदिर में हैं। साथ ही इसकी लोकप्रियता भी काफी ज़्यादा है। आपको बता दें कि इस मंदिर के अंदर ही एक छोटा सा अरवर बना हुआ है। जिसके अंदर कमल के फूल भी खिलते है। इस मंदिर के बारे में जो भी सुनता है वो यहाँ ज़रूर पहुँचता है।
साउथ इंडियन स्टाइल में बना ये अद्भुत मंदिर आपको काफी मनोरम लगेगा। वहीँ राधा कृष्ण की मूर्ति आपको उन्हें घंटों निहारते रहने पर मजबूर करेगी। ये मंदिर शहर के शूर शराबे और भीड़ से दूर आपको अलग ही शांति का अनुभव कराएगा। साथ ही यहाँ के खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य इसे और भी दिव्य बना देते हैं। मंदिर के अंदर एक पीपल का वृक्ष भी है जो पूरे मंदिर को ढके रहता है।
अगर आप भी इस मंदिर में आना चाहते हैं और राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करना चाहते हैं तो लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने माधव ग्रीन सिटी लौलाई में स्थित श्री राधा माधव देवाशथानम आइये और एक अलग ही अनुभव लीजिये। यहाँ पहुंच कर आप अपनी हर पीड़ा और दुःख भगवान् के सामने रख दें वहीँ वो भी आपकी सभी मनोकामनाओं को जल्द ही पूरा करेंगें।


