विनेश फोगाट को पदक नहीं मिला। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट यानी सीएएस के एड हॉक डिवीजन ने फोगाट की अपील खारिज कर दी। सीएएस द्वारा यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के खिलाफ उनकी अपील खारिज किए जाने के बाद पहलवान की ओलंपिक रजत पदक जीतने की उम्मीद ख़त्म हो गई है।
सीएएस ने बुधवार को अपने एक लाइन के आदेश में कहा, ‘विनेश फोगाट द्वारा 7 अगस्त 2024 को दायर आवेदन खारिज किया जाता है।’ आने वाले दिनों में विस्तृत आदेश आने की उम्मीद है। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा है कि वह ‘हैरान और निराश’ हैं। एक बयान में कहा गया है कि आईओए ‘आगे के कानूनी विकल्पों’ की तलाश कर रहा है।