पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित होने के एक दिन बाद, निराश विनेश फोगट ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कुश्ती से संन्यास की घोषणा की। विनेश ने एक्स पर लिखा- “मां कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई… आपके सपने और मेरी हिम्मत टूट गई है। अब मेरे पास और ताकत नहीं है। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं हमेशा आप सभी की ऋणी रहूंगी। कृपया मुझे माफ कर दीजिए।”
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
विनेश को बुधवार सुबह ज्यादा वजन की वजह से पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया और उनके ऐतिहासिक गोल्ड मेडल मुकाबले से कुछ घंटे पहले उनका मेडल छीन लिया गया। भारतीय पहलवान का वजन सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा था। एक खिलाड़ी के साथ यह सरासर नाइंसाफी थी, जिसने विनेश को आहत कर दिया।