Congratulation to Teachers : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने गए राज्य के शिक्षकों को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में बैंस ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूल के शिक्षकों के चयन से राज्य का गौरव बढ़ा है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2024 में शिक्षक दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों की सूची आज जारी की गई है. जिसमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या) बरनाला के पंकज कुमार गोयल और सरकारी प्राइमरी स्कूल कोठे इंद्रा सिंह गोनियाना मंडी, बठिंडा के रजिंदर सिंह का चयन हुआ है।
रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : कर्मचारियों को UPS के नाम पर NPS से भी बदतर स्कीम दे रही बीजेपी : डॉ. सुशील गुप्ता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप