
Ravi Kishan Viral Video
Ravi Kishan Viral Video
Ravi Kishan Viral Video: गोरखपुर से बीजेपी सांसद और लोकप्रिय एक्टर रवि किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह समोसे के साइज को लेकर बोल रहे हैं कि कहीं समोसा बड़ा मिलता तो कहीं छोटा। रवि किशन के इस वीडियो को लोग जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि संसद में अब सभी जरूरी मुद्दें छोड़कर अब समोसे के साइज पर चिंता व्यक्त की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गुरुवार को रवि किशन ने लोकसभा में खाद्य पदार्थों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ढाबे से लेकर फाइव स्टार होटलों तक, मिलने वाले समोसे, वड़ा पाव, चाय, थाली और अन्य खाने की चीजों की मात्रा और मूल्य में काफी फर्क है। मुंबई में वड़ा पाव की कीमत अलग है, वहीं किसी फाइव स्टार होटल में उसका रेट और भी ज्यादा है। दिल्ली के चांदनी चौक में समोसा एक रेट पर मिलता है तो गोरखपुर के गोलबाजार में अलग रेट है। लेकिन इन सभी जगहों पर उसकी मात्रा कहीं बताई नहीं जाती।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई जगह पर खाने में छोटे बर्तन में कम खाना दिया जाता है तो कहीं बड़े समोसे में ज्यादा आलू। कहीं समोसा छोटा साइज का होता तो कहीं बड़े साइज का। इससे ग्राहकों को भ्रम होता है और कई बार पैसे की बर्बादी होती है।
क्या होनी चाहिए सरकार की जिम्मेदारी?
इस मुद्दे पर आगे रवि किशन ने सरकार से अपील की कि एक ऐसा कानून बनाया जाए, जिसमें खाने की हर आइटम की तय मात्रा हो। मेन्यू कार्ड में सिर्फ कीमत नहीं, बल्कि उसके साथ कितनी क्वांटिटी मिल रही है, इसका भी जिक्र हो। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि खाने में इस्तेमाल किए गए तेल या घी की जानकारी दी जानी चाहिए और ग्राहक को यह अधिकार हो कि वह जाने कि वह किस मात्रा के लिए कितना भुगतान कर रहा है। भोजन की गुणवत्ता और मात्रा का मानकीकरण हो, ताकि खाने का वेस्टेज भी रोका जा सके।
वायरल हो रहा वीडियो
रवि किशन का यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इसमें लोगों का कहना है कि संसद में बच्चों के स्कूल मर्जर बंदी, जनसमस्याओं और अन्य अहम मुद्दों को छोड़कर वह समोसे या अन्य खाद्य पदार्थों के साइज पर सवाल कर रहे हैं।