
Deputy CM Jagdish Deora (Photo: Social Media)
Deputy CM Jagdish Deora (Photo: Social Media)
मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। देवड़ा ने स्पष्ट किया कि वे हमेशा देश की सेना का गहरा सम्मान करते हैं और उनकी मंशा को गलत दिशा में ले जाना निंदनीय है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में जबलपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया था। उसी मौके पर उन्होंने भारतीय सेना के साहस और पराक्रम की सराहना करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में टिप्पणी की थी।
देवड़ा बोले सेना का गौरवशाली योगदान सराहनीय
देवड़ा ने कहा, मैंने यही कहा था कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो अद्भुत कार्य किया है। उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। देश की जनता सेना के समर्पण और बलिदान के प्रति नतमस्तक है और हम सभी सेना का सम्मान करते हैं।
मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया
डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि उनके बयान को जानबूझकर गलत संदर्भ में दिखाया गया है। उन्होंने कहा, मेरे शब्दों को जिस तरह काट-छांटकर पेश किया गया वह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है। मैं सेना का दिल से सम्मान करता हूं और ऐसा कोई भी व्यक्ति सेना के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी नहीं कर सकता। उन्होंने लोगों से अपील की कि उनके बयान को पूरे संदर्भ में समझें और पूरा वीडियो देखें ताकि उनकी भावना स्पष्ट हो सके।
विजय शाह को लेकर भी बोले डिप्टी-सीएम
जब विजय शाह से जुड़े एक राजनीतिक फैसले पर सवाल किया गया तो देवड़ा ने संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा, इस विषय पर निर्णय हो चुका है। आगे संगठन जो तय करेगा वही माना जाएगा। बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विजय शाह के बयान से पहले ही विवाद खड़ा हो चुका था। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री देवड़ा का बयान भी शुक्रवार को सामने आया था जिससे और बहस छिड़ गई।