
Maulana Sajid Rashidi vs Mohan Bhagwat
Maulana Sajid Rashidi vs Mohan Bhagwat
Maulana Sajid Rashidi on RSS Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में भारत को हिंदू राष्ट्र बताने वाला बयान दिया, जिस पर आपत्ति जताते हुए ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद राशिदी ने प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को मौलाना ने कहा कि भारत देश न तो गीता से चलेगा न कुरान से, बल्कि यह संविधान और कानून से चलेगा।
मोहन भागवत के बयान पर भड़के मौलाना
बीते दिनों मोहन भागवत ने अपने बयान में कई बार भारत को हिंदू राष्ट्र बताया। उनके इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मौलाना राशिदी ने कहा कि आप बार-बार हिंदू राष्ट्र का जिक्र करके बाकी धर्मों का अपमान कर रहे हैं। आप कहते हैं कि पूरे देश में सबके लिए एक जैसा कानून होना चाहिए, जो पहले से ही मौजूद है। हम लोग भारत में मुस्लिम, बौद्धों और सिखों के पर्सनल लॉ खत्म नहीं होने देंगे।
कब-कब हिंदू राष्ट्र को लेकर मोहन भागवत ने दिया बयान?
मोहन भागवत अपने कई बयान में हिंदू राष्ट्र का जिक्र कर चुके हैं। 26 अगस्त को भागवत ने आरएसएस शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में कहा था कि हिंदू राष्ट्र यानी किसी को बाहर करना नहीं है। इसका अर्थ किसी का विरोध करना भी नहीं है। बल्कि यह एक सांस्कृतिक एकता की बात है। हमारा धर्म सभी के साथ समन्वय का है न की टकराव का। पिछले 40 हजार सालों से अखंड भारत में रह रहे लोगों का डीएनए एक ही है।
इसके बाद 28 अगस्त को मोहन भागवत ने कहा था कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह पहले से ही हिंदू राष्ट्र है। यही सच है और ऋषियों ने पहले ही इसे बता दिया था। अखंड भारत कोई राजनीतिक योजना नहीं, बल्कि यह हमारी सभ्यता की सच्चाई है। हमारी एकता सत्ता की नींव पर नहीं, बल्कि संस्कृति और चेतना की जड़ों पर टिकी है।