Protest in Prayagraj : UPPCS द्वारा आरओ-एआरओ की परीक्षा दो दिन में आयोजित कराने को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. वहीं इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले भी इस प्रदर्शन को समर्थन देने की बात की तो वहीं दूसरी ओर अब उन्होंने फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि अभ्यर्थियों ने जब अपनी माँग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी.
‘छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य’
उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया कि अब हर हाथ में तिरंगा लहराएगा! भाजपा का ज़ुल्म सहा न जाएगा! युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है। हम युवाओं के साथ हैं! इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जब अपनी माँग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं : नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। जब भाजपा जाएगी तब नौकरी आएगी! युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
सैकड़ों की तादाद में सड़कों पर उतरे अभ्यर्थी
दरअसल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने RO-ARO परीक्षा को दो दिन कराने का फैसला लिया। इस फैसले के खिलाफ अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थी सैकड़ों की तादाद में सड़कों पर उतरे और धरना दिया। इसी को देखते हुए पुलिस और आरफ के जवान को तैनात किया गया। अभ्यर्थी की मांग है कि परीक्षा एक दिन हो क्योंकि दो दिन परीक्षा होने से उन्हें उन्हें उस शहर में रुकने की व्यवस्था आदि करने में दिक्कतें आएंगी.
प्रदर्शन धीरे-धीरे उग्र होने लगा
यह प्रदर्शन धीरे-धीरे उग्र होने लगा और अभ्यर्थी पुलिस बैरिकैट्स को फांद कर उस पार जाते नजर आए. इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों में हल्की झड़प भी हुई. जानकारी के लिए बता दें कि यूपी लोक सेवा आयोग के गेट नंबर 2 पर धरना देने का ऐलान भी किया गया था। अभ्यर्थी कह रहे हैं कि जब तक एक दिन की परीक्षा का फैसला नहीं लिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके और प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
‘भाजपा भर्ती नहीं छलावा करती है’
पूर्व में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भर्ती नहीं छलावा करती है और जब एक छल पकड़ा जाता है, तो भाजपाई दूसरा धोखा ले आते हैं. अब यूपी PCS और RO-ARO की परीक्षा में दो शिफ़्ट की भाजपाई साज़िश को कैंडिडेट्स भांप गए हैं, इसीलिए उसके ख़िलाफ़ आंदोलनरत हैं. हम उनकी आवाज़ में अपनी आवाज़ मिलाते हैं और उनकी जायज़ मांग के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर खड़े हैं।
यह भी पढ़ें : Bihar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद को श्रद्धांजलि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप