अक्टूबर का यह सप्ताह मेष से लेकर मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा, इस सप्ताह में किसका भाग्योदय होगा और किन्हें परेशानियां उठानी पड़ेगी, इस सप्ताह में आपका स्वास्थ्य कैसा रहने वाला है, आपकी इन सभी सवालों का जवाब हम आपको अपने खास ब्लॉग के माध्यम से देने जा रहे हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं एस्ट्रोसेज के साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग में हम आपको और भी कई दिलचस्प बातों की जानकारी देते हैं। जैसे कि, इस सप्ताह में कौन-कौन से व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं, इस सप्ताह में किन ग्रहों का गोचर होगा, इस सप्ताह में कौन-कौन से बैंक अवकाश होंगे और कितने विवाह मुहूर्त पड़ने वाले हैं इसकी जानकारी भी आपके यहां दी जाएगी। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हमारा यह खास ब्लॉग और सबसे पहले नजर डाल लेते हैं इस सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना पर।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना
अक्टूबर का यह सप्ताह 21 तारीख से प्रारंभ हो जाएगा और 27 अक्टूबर रविवार के दिन समाप्त होगा। बात करें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग की तो,
21 अक्टूबर 2024 सोमवार, तिथि पंचमी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र रोहिणी, योग वारियान, अभिजीत मुहूर्त 11:42:50 से 12:28:06 तक
22 अक्टूबर 2024 मंगलवार, तिथि षष्ठी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र आर्द्रा, योग परिघ, अभिजीत मुहूर्त 11:42:44 से 12:27:55 तक
23 अक्टूबर 2024 बुधवार, तिथि सप्तमी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र पुनर्वसु, योग शिव, अभिजीत मुहूर्त कोई नहीं है
24 अक्टूबर 2024 गुरुवार, तिथि अष्टमी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र पुष्य, योग साध्य, अभिजीत मुहूर्त 11:42:35 से 12:27:32 तक
25 अक्टूबर 2024 शुक्रवार, तिथि नवमी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र पुष्य, योग शुभ, अभिजीत मुहूर्त 11:42:32 से 12:27:23 तक
26 अक्टूबर 2024 शनिवार, तिथि दशमी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र अश्लेषा, योग शुक्ल, अभिजीत मुहूर्त 11:42:28 से 12:27:14 तक
27 अक्टूबर 2024 रविवार, तिथि एकादशी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र मघा, योग ब्रह्मा, अभिजीत मुहूर्त 11:42:26 से 12:27:05 तक
इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहार
आइए अब जान लेते हैं कि 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के इस सप्ताह में कौन-कौन से व्रत और त्योहार किस-किस दिन किए जाने वाले हैं।
21 अक्टूबर रोहिणी व्रत
24 अक्टूबर अहोई अष्टमी, राधा कुंड स्नान, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
हम उम्मीद करते हैं कि इस सूची को ध्यान में रखते हुए आपसे इस सप्ताह का कोई भी महत्वपूर्ण दिन छूटेगा नहीं और यह त्यौहार आपके जीवन में तमाम खुशियां लेकर आएंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
21 से 27 अक्टूबर के ग्रहण और गोचर
अब बात करें इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर की तो उनके बारे में जानना इसलिए आवश्यक हो जाता है क्योंकि ज्योतिषीय दृष्टि से देखा जाए तो इन ग्रहण और गोचर का हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव देखा जाता है। जब भी कोई ग्रह परिवर्तन करता है फिर चाहे वह राशि परिवर्तन हो, स्थिति परिवर्तन हो या नक्षत्र परिवर्तन हो तो इसका प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष प्रभाव मानव जीवन पर अवश्य पड़ता है। ऐसे में यह जानना बेहद आवश्यक हो जाता है कि कब कौन सा ग्रह गोचर करने वाला है।
बात करें 21 से 27 अक्टूबर के बीच होने वाले ग्रहण और गोचर की तो, जहां एक तरफ इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगेगा वहीं इस सप्ताह में एक अहम परिवर्तन होने वाला है जो की 22 अक्टूबर को होगा। इस दिन 18:58 पर तुला राशि में बुध उदित होने वाले हैं। स्वाभाविक सी बात है बुध उदित होकर सभी 12 राशियों को विशेष रूप से प्रभावित करेंगे। आपके जीवन पर उदित बुध का क्या प्रभाव पड़ेगा यह जानने के लिए अभी विद्वान ज्योतिषियों से संपर्क करें।
21 से 27 अक्टूबर 2024 विवाह मुहूर्त
सनातन धर्म में विवाह जैसा मांगलिक कार्य हमेशा शुभ मुहूर्त देखकर ही किया जाता है। मान्यता है कि जब भी कोई भी मांगलिक या शुभ कार्य शुभ मुहूर्त में किया जाए तो इससे उसकी शुभता बढ़ जाती है अन्यथा काम में परेशानी आने की संभावना रहती है। इसके अलावा एक और बात का विशेष ध्यान रखना होता है कि गुरु और शुक्र कभी भी जब अस्त हो तब विवाह नहीं किया जाता है। अर्थात सनातन धर्म में तब विवाह मुहूर्त नहीं देखे जाते हैं। ऐसा ही कुछ मई और जून के महीने में हुआ था। इस दौरान शुक्र और गुरु अस्त थे इसलिए इन महीनों में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं था।
हालांकि अक्टूबर के इस सप्ताह में विवाह मुहूर्त की बात करें तो यहां आपको दो विवाह मुहूर्त मिल रहे हैं एक है 21 अक्टूबर का दूसरा है 23 अक्टूबर का। इस दौरान आप विवाह संपन्न कर सकते हैं या आपके घर में अगर कोई विवाह योग्य है तो आप उनके विवाह की बात भी चला सकते हैं। अगर आप वर्ष 2025 में शुभ विवाह मुहूर्त की जानकारी जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें- विवाह मुहूर्त 2025
21 से 27 अक्टूबर 2024 बैंक अवकाश
बैंक अवकाशों के बारे में जानकारी न होने के चलते कई बार हमसे गलती हो जाती है और बैंक से संबंधित हमारे जरूरी काम अटक जाते हैं। आपके साथ भी ऐसा ना हो इसीलिए लिए समय से पूर्व जान लेते हैं कि अक्टूबर के इस सप्ताह में क्या कोई बैंक अवकाश पड़ने वाला है या नहीं। बात करें 21 से 27 अक्टूबर के बीच पड़ने वाले बैंक अवकाशों की तो, इस सप्ताह में केवल एक ही बैंक अवकाश पड़ेगा जिसकी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं:
26 अक्टूबर 2024, शनिवार- परिग्रहण दिवस इसका बैंक अवकाश जम्मू और कश्मीर में होगा।
कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब
इस सप्ताह जन्मे मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी
अपने इस आखिरी और सबसे खास सेगमेंट में हम बात करते हैं इस सप्ताह में पड़ने वाले लोगों के जन्मदिन के बारे में और साथ ही जानते हैं कि इस महीने या इस सप्ताह में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है। अगर आप कभी जन्म 21 से 27 अक्टूबर के बीच में हुआ है और आप जानना चाहते हैं कि आपका मशहूर सितारों के साथ अपना जन्मदिन साझा करते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं। अक्टूबर में जन्मे लोगों के व्यक्तित्व के बारे में बात करें तो, अक्टूबर के महीने में जन्म लेने वाले लोग बेहद ही दोस्ताना स्वभाव के होते हैं। इन्हें दूसरों की मदद करने में अच्छा लगता है। यह दयालु स्वभाव के होते हैं और अपने दोस्तों के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं। इन्हें बच्चों के साथ रहना अच्छा लगता है यही वजह है आकर्षण गुणों वाले लोग अक्टूबर में पैदा होते हैं।
उनके तमाम खास गुण होते हैं या आसपास के लोगों को प्रभावित करते हैं। इनका व्यक्तित्व बहुत ही चार्मिंग होता है, पॉजिटिव होता है और उनके अंदर टैलेंट कूट-कूट कर भरा होता है। इसकी वजह अपने जीवन में तमाम सफलता हासिल करते हैं। परिवार, दोस्तों, कार्य क्षेत्र और समाज में ऐसे लोगों को बहुत ही पसंद किया जाता है। इन लोगों की प्रकृति बेहद ही आदर्श स्वभाव की होती है। दृष्टिकोण सकारात्मक होता है। इन्हें लोगों से बातचीत करना पसंद होता है। अब जान लेते हैं 21 से 27 अक्टूबर के बीच किन मशहूर सितारों का जन्मदिन भी पड़ने वाला है।
21 अक्टूबर दुर्गेश कुमार
22 अक्टूबर परिणीति चोपड़ा
23 अक्टूबर मलाइका अरोड़ा
24 अक्टूबर मल्लिका शेरावत
25 अक्टूबर सोनी राज़दान, कृतिका कामरा
26 अक्टूबर रवीना टंडन
27 अक्टूबर अनुराधा पौडवाल
यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अक्टूबर 2024
अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष साप्ताहिक राशिफल
स्वास्थ्य की दृष्टि से, ये सप्ताह आपकी सेहत के लिए सामान्य से थोड़ा बेहतर ही ….. (विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
प्रेम जीवन में आ रही परेशानियां दूर होंगी, क्योंकि इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अपनी दृष्टि में सकारात्मकता लेते हुए, जो धुंध आपके चारों तरफ़ छाई हुई है….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
प्रेम संबंधों की बात करें तो, आपकी राशि वालों को प्रेम जीवन में इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अपनी अच्छी सेहत का उत्तम लाभ लेने के लिए, अपनी अतिरिक्त….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपका मन प्रेमी के साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत करने का कर ….(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
दूसरों के सफलता को सराहकर, आप इस सप्ताह सकारत्मक छवि का लुत्फ़ ले सकते हैं। इसके…. (विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके जीवन में प्रेम और रोमांस, सही रफ़्तार पकड़ता दिखाई देगा। परंतु….(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप समाज के कई बड़े लोगों से मुलाक़ात करने के लिए, अतिरिक्त प्रयास ….(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपके रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया यूँ बदलाव, आपको……(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अपनी दृष्टि में सकारात्मकता लेते हुए, जो धुंध आपके चारों तरफ़ छाई हुई है,….(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
ये हफ्ता प्रेम में पड़े जातकों के लिए, अच्छा रहेगा। क्योंकि इस समय आपके….(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपकी सेहत में सुधार देखा जाएगा, जिसके कारण खेलों और आउटडोर…..(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
इस हफ्ते आपको अपने प्रेम जीवन में, सकारात्मक बदलाव देखने को….. (विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
आपका प्रतिरक्षा-तंत्र इस समय बेहद कमज़ोर होगा, इसलिए ज़रूरी हो तो बीमार …..(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
आपकी लव लाइफ इस सप्ताह भर बेहद बेहतरीन रहेगी, जिसके फलस्वरूप…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
आपको चेहरे और गले से जुड़ी पूर्व की हर समस्या से, इस सप्ताह निजात मिल सकती है। हालांकि …..(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
इस सप्ताह पब्लिक जगहों पर किसी के साथ भी छेड़खानी करने से बचें, …..(विस्तार से पढ़ें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
ये सप्ताह स्वास्थ्य के मोर्चे पर, काफी अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा। हालांकि हल्की फुल्की….(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
यदि आप अपने आने वाले दोनों को बेहतर बनाना चाहते हैं तो, आपको….(विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ साप्ताहिक राशिफल
इस राशि के उम्रदराज़ जातकों को, इस पूरे ही सप्ताह अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की …. (विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ प्रेम राशिफल
आप इस समय अपने कार्यक्षेत्र में चल रही तना-तनी के कारण, अपने साथी….(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
पूर्व के हफ्ते में अपच, जोड़ों के दर्द, सिर दर्द जैसी समस्याओं को लेकर, जो जातक अब तक…..(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
सिंगल जातकों को हर रोज़, किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रेम में पड़ने की …. (विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
इस वर्ष 24 अक्टूबर को अहोई अष्टमी का व्रत किया जाएगा।
अहोई अष्टमी का व्रत माताएँ अपनी संतान की लंबी आयु के लिए करती हैं।
नहीं, अक्टूबर में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है।
The post अहोई अष्टमी का यह सप्ताह आपकी संतान के लिए रहेगा कैसा, जानने के लिए अभी पढ़ें साप्ताहिक भविष्यफल! appeared first on AstroSage Blog.