RO-ARO Exam Date : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 27 जुलाई 2025 को एक पाली में होगी। सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक सभी 75 जिलों में ये परीक्षा कराई जाएगी। लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।
इस फैसले का स्वागत किया
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने आयोग के इस फैसले का स्वागत किया है। प्रशांत पांडेय ने परीक्षा एक दिन एक पाली में होना छात्रों की जीत बताया है। समिति ने कहा है कि 11 फरवरी 2024 को आयोजित परीक्षा पेपर आउट के बाद निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद आयोग ने इस परीक्षा को दो से अधिक पाली में कराने की तैयारी की थी।
प्रतियोगी अभ्यर्थिय उत्साहित
बता दें कि 11 नवंबर 2024 से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। अभ्यर्थियों के संघर्ष और सरकार के हस्तक्षेप के बाद परीक्षा के आयोजन के लिए एक कमेटी गठित की गई थी। हालांकि कमेटी की रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं हुई है। लेकिन समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 एक पाली एक दिन में कराने के आयोग के फैसले से प्रतियोगी अभ्यर्थिय उत्साहित हैं।
27 जुलाई को कराने का फैसला किया
प्रतियोगी अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई है कि यह परीक्षा पूरी तरह से शुचिता पूर्ण पारदर्शी और नकल विहीन संपन्न होगी। बता दें कि बीते साल दिसंबर में ही ये परीक्षा होने वाली थी। लेकिन प्रतियोगी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की वजह से उनकी मांगों को देखते हुए यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। लेकिन अब यह परीक्षा 27 जुलाई को कराने का फैसला किया गया है।
23 सौ परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता पड़ेगी
हालांकि एक दिन और एक पाली में परीक्षा को संपन्न कराने में कई चुनौतियां सामने आ रही हैं जिनमें परिक्षा केंद्र की उपलब्धता प्रमुख है। वहीं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आयोग नई परीक्षा व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है। प्री परीक्षा एक ही दिन में संपन्न कराने लिए आयोग को 23 सौ परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता पड़ेगी।
यह भी पढ़ें : अल्फाबेट की अब तक की सबसे बड़ी डील, स्टार्टअप Wiz को 32 अरब डॉलर में खरीदेगा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप