
उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका को धमकी देनी शुरू कर दी है। दक्षिण कोरिया में अमेरिकी विमान वाहक पोत और अन्य सैन्य गतिविधियों पर भड़कीं किम यो जोंग ने अमेरिका को जवाबी कार्रवाई की धमकी दे डाली है। किम यो जोंग ने इसे अमेरिका और उसके साथियों का टकरावपूर्ण और उन्मादी कदम करार दिया।
किम यो जोंग की चेतावनी का मतलब यह है कि उत्तर कोरिया हथियार परीक्षण गतिविधियों में तेजी लाएगा और अमेरिका के खिलाफ टकराव का रुख बरकरार रखेगा। हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कूटनीति को पुनर्जीवित करने के लिए किम जोंग उन से संपर्क करेंगे। बता दें कि पहले कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात भी की थी।
मीडिया की खबर के मुताबिक, एक बयान में किम यो जोंग ने अमेरिका पर उत्तर कोरिया के प्रति अपनी सबसे शत्रुतापूर्ण और टकराव वाली इच्छा को स्पष्ट रूप से दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोरिया प्रायद्वीप में अमेरिकी रणनीतिक संसाधनों की तैनाती उत्तर कोरिया की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। रविवार को अमेरिका का विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विन्सन और उसका ‘स्ट्राइक’ समूह दक्षिण कोरिया पहुंचा।
माना जा रहा है कि कुछ दिन पहले उत्तर कोरिया ने हथियारों का परीक्षण किया था। इसी के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया में जंगी जहाजों का बेड़ा भेज दिया है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को स्मार्ट गाय भी कहा था। हालांकि अब उनकी सरकार उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़ा कमद उठा रही है। इससे पहले अक्टूबर में कहा था कि दक्षिण कोरिया के मनी मशीन है और अब उन्हें हर साल 10 बिलियन डॉलर देने होंगे। अमेरिका के 28 हजार से ज्यादा जवान दक्षिण कोरिया में तैनात हैं।
The post उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका को धमकी देनी शुरू कर दी appeared first on Saahas Samachar News Website.