
Congress leader Aradhana Mishra in Assembly (Photo: Newstrack)
Congress leader Aradhana Mishra in Assembly
Congress in UP Assembly: कांग्रेस की विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने नेता सदन पर विपक्ष के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे के प्रति असम्मानजनक व्यवहार का आरोप लगाया है। इस घटना को लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया है। आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने कहा कि नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे गोरखपुर में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जांच की मांग कर रहे थे, तब नेता सदन ने उनकी बात को अनसुना कर दिया और असंवेदनशील रवैया अपनाया। यह अत्यंत दुखद है कि नेता सदन ने गंभीर विषय पर उपहास जैसा बयान दिया।
लोकतंत्र की गरिमा पर हमला
कांग्रेस नेता ने कहा कि एक ओर भाजपा सरकार व्यक्ति की सुरक्षा का वादा करती है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष नेता के साथ हुए दुर्व्यवहार और सुरक्षा की अनदेखी सरकार के अहंकार को दर्शाती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सदन के किसी भी सदस्य का अपमान पूरे सदन का अपमान है। आराधना मिश्रा ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि सरकार मामले में गंभीर रुख अपनाएगी और जांच के साथ दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा देगी, लेकिन इसके बजाय नेता सदन ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
कांग्रेस की प्रमुख मांगें
उन्होंने नेता विपक्ष पूर्व अध्यक्ष और सदन के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे के अपमान को ‘लोकतंत्र की आत्मा, संसदीय गरिमा और राजनीतिक मर्यादाओं पर हमला’ बताया है। इस घटना के बाद, कांग्रेस पार्टी ने चार प्रमुख मांगें रखी हैं नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे के साथ हुई सुरक्षा चूक और दुर्व्यवहार की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों की पहचान की जाए। विधानसभा अध्यक्ष को मामले में स्पष्टीकरण देना चाहिए। सरकार को सदन में नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे से औपचारिक माफी मांगनी चाहिए। भविष्य में सदन के सदस्यों की गरिमा रखने के लिए एक आचार संहिता लागू की जाए।