
Keshav Maurya News: उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तीखे तेवर दिखाते हुए बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जातियां और सामान्य समाज पूरी मजबूती से भाजपा के साथ खड़ा है और यह समर्थन आगे भी बना रहेगा। मौर्य ने इस सामाजिक एकता को ‘त्रिवेणी’ करार देते हुए कहा कि यह त्रिवेणी पहले भी भाजपा के साथ थी, आज भी है और आगे भी रहेगी।
केशव मौर्य ने एक बार फिर कहा कि भाजपा 2027 में 2017 जैसा प्रचंड जनादेश दोबारा हासिल करेगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, सपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। लेकिन उन्हें सत्ता में वापसी का ख्वाब अब हकीकत में नहीं बदलेगा।”
2047 तक बेचैन रहेंगे राहुल गांधी
प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मौर्य ने कहा, राहुल गांधी को अब अचानक देश और लोकतंत्र की चिंता तब से सताने लगी है जब वे सत्ता से बाहर हो गए हैं। एक गरीब परिवार और पिछड़ी जाति से आने वाला बेटा जब देश का प्रधानमंत्री बनता है तो कांग्रेस को बेचैनी होती है। राहुल गांधी जब तक सत्ता से दूर रहेंगे, उनकी यह बेचैनी बनी रहेगी और यह बेचैनी 2047 तक चलेगी।
चुनाव आयोग को धमकाने से नहीं चलेगा काम
विपक्षी दलों द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर मौर्य ने दो टूक कहा, चुनाव आयोग को धमकाने से जनसमर्थन नहीं मिलेगा। बल्कि इस तरह के बयानों से उनकी जमानतें जब्त हो सकती हैं।
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, अब वह दौर खत्म हो गया जब घुसपैठियों, मृत लोगों और फर्जी वोटरों के दम पर चुनाव जीते जाते थे। अब चुनाव शुद्ध मतदाता सूची के आधार पर होंगे और इसमें कांग्रेस, सपा और राजद जैसे दलों का नामोनिशान नहीं बचेगा।