
Monsoon Session 2025
Monsoon Session 2025
Monsoon Session 2025: संसद का मानसून सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है, लेकिन इसकी शुरुआत से पहले ही माहौल तनावपूर्ण होता नजर आ रहा है। विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि वे सरकार से कई अहम मुद्दों पर जवाब मांगेंगे, जिससे साफ है कि यह सत्र हंगामेदार हो सकता है। एक ओर विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है, वहीं सरकार ने भी चर्चा के लिए दरवाजे खुले रखने की बात कही है। अब देखना यह होगा कि सत्र कामकाज के लिए याद रखा जाएगा या हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा।
विपक्ष की रणनीति तैयार
गत शनिवार को INDIA गठबंधन की ऑनलाइन बैठक में विपक्ष ने सत्र को लेकर अपनी रणनीति तय कर ली थी। रविवार को सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस और अन्य दलों ने सरकार को घेरा भी था। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे, मणिपुर हिंसा, बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा जैसे मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद सदन में बयान देना चाहिए।
सरकार ने दिखाई चर्चा की मंशा
राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई थी, जिसमें भाजपा, राजग और विपक्षी दलों के नेता शामिल थे। इस बैठक में सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है, लेकिन चर्चा संसद के नियम और परंपरा के अनुसार ही होगी।
इसी के साथ आपको बता दें कि सरकार इस मानसून सत्र में आठ नए विधेयक पेश कर सकती है। इनमें भू-विरासत स्थलों की सुरक्षा, राष्ट्रीय खेल प्रशासन, खान एवं खनिज कानून में बदलाव और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी कानून में संशोधन शामिल हैं।
विपक्ष उठाएगा ये प्रमुख मुद्दे
1. ऑपरेशन सिंदूर: विपक्ष का आरोप है कि पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई देश भारत के साथ नहीं खड़ा है। समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव ने कहा कि पहले के युद्धों में मुस्लिम देश भारत के साथ थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
2. ट्रंप का दावा: डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम में मध्यस्थता को लेकर कई बार दावा कर चुके हैं। इस पर कांग्रेस का कहना है कि ऐसे संवेदनशील मामलों पर प्रधानमंत्री को खुद सफाई देनी चाहिए।
3. सीमा सुरक्षा: सेना के अधिकारियों ने दोहरी सीमाओं (चीन और पाकिस्तान) पर खतरे की बात कही है। विपक्ष चाहता है कि इस पर संसद में खुली चर्चा हो।
4. बिहार मतदाता सूची मामला: विपक्ष का आरोप है कि बिहार में विशेष पुनरीक्षण अभियान के नाम पर करोड़ों लोगों को वोटिंग से वंचित किया जा रहा है।
5. मणिपुर संकट: विपक्ष ने कहा कि मणिपुर में हिंसा थम नहीं रही है और प्रधानमंत्री को वहां जाना चाहिए। सरकार मणिपुर से जुड़े कुछ विधेयक ला रही है, जिन पर बहस जरूरी है।
6. जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस ने संसद में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग उठाने की बात कही है।