
ADG Kundan Krishnan
ADG Kundan Krishnan
Bihar Crime News: बिहार में एक तरफ जहां चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं, वहीं दूसरी तरफ दिन-ब-दिन बढ़ती अपराध की घटनाएं भी सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ दिनों में लगातार बिहार में एक के बाद एक गोलीबारी और किलिंग जैसी घटनाएं सामने आई हैं, जिससे राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब इस मामले पर बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऐसा बयान दे दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। अधिकारी का कहना है कि इन दिनों मर्डर की घटनाएं इसलिए ज्यादा होती हैं क्योंकि किसान खाली रहते हैं।
ADG कुंदन कृष्णन का अजीबो-गरीब बयान
बिहार में बढ़ते अपराधों पर ADG कुंदन कृष्णन ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में अप्रैल, मई और जून में हत्या की घटनाएं इसलिए बढ़ जाती हैं क्योंकि इस मौसम में किसान खाली रहते हैं। जब तक बारिश नहीं होती, तब तक कृषक समाज के पास ज्यादा काम नहीं होता और इसी समय अपराध भी बढ़ते हैं। फिर जैसे ही बारिश शुरू हो जाती है, किसान खेतों में बिजी हो जाते हैं और हत्या की घटनाएं भी कम हो जाती है।
चुनाव को भी बताया वजह
इतना ही नहीं, ADG कुंदन कृष्णन ने आगे यह भी कहा कि हत्याएं और अपराध तो पूरे राज्य में होती है, लेकिन चुनाव के माहौल की वजह से राजनीतिक दल और मीडिया, दोनों ही इस पर जोर और ध्यान दे रहे हैं। आपको बता दें कि ADG के इस बयान के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्या कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस की नहीं है? किसानों और युवाओं को अपराध के लिए जिम्मेदार बताकर खुद बच जाना कितना सही है?
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का रिएक्शन
ADG कुंदन कृष्णन की इस किसान थ्योरी पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने असहमति जताते हुए उनके बयान को गलत बताया है। उन्होंने कहा, “बिगड़ते कानून व्यवस्था के लिए किसानों को जिम्मेदार ठहराना गलत है। किसान अपराधी नहीं होता है। वो हमारे अन्नदाता है। बिहार को बदनाम करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।”