
Rahul Gandhi Trump Tariff Attack
Rahul Gandhi Trump Tariff Attack
Rahul Gandhi Attack On Trump Tariff Deadline: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ विवाद को लेकर पीएम मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में झुक जाएंगे।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर भी निशाना साधा और कहा, “पीयूष गोयल चाहे जितनी छाती पीट लें, मेरी बात पर ध्यान दीजिए, मोदी, ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन के आगे झुक जाएंगे।”
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध
राहुल गांधी ने यह बयान पीयूष गोयाल के एक बयान पर प्रतिक्रिया के रूप में दिया है। दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पीयूष गोयाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा निर्धारित 9 जुलाई की डेडलाइन को खारिज करते हुए कहा कि भारत व्यापार समझौतों पर कभी भी दबाव में काम नहीं करता। हमें अपने राष्ट्रीय हितों का ध्यान रखना है और यह देखना है कि यह निष्पक्ष समझौता हो।
आपको बता दें कि इस वक्त भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को लेकर बातचीत चल रही है। अमेरिका की ओर से भारत पर कुछ उत्पादों पर टैरिफ (आयात शुल्क) कम करने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं भारत का रुख अब तक काफी सख्त रहा है, लेकिन राहुल गांधी का दावा है कि सरकार इस दबाव के आगे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएगी।
क्या है टैरिफ विवाद?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों में टैरिफ लगाए थे, जिनमें भारत पर 26 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था। इसके बाद ट्रंप की इस नीति पर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद अमेरिका ने 90 दिनों के लिए इन टैरिफ पर रोक लगा दी थी। यह अब खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में इससे पहले ही अमेरिका भारत पर डील करने का दबाव बना रहा है। इस पर भारत का रुख साफ है कि वह अपने हितों को ध्यान में रखकर ही डील करेगा।