
Yogi Adityanath wishes Chhattisgarh
Yogi Adityanath wishes Chhattisgarh
Chhattisgarh Foundation Day 2025: छत्तीसगढ़ राज्य आज अपना आज 1 नवंबर को स्थपना दिवस मना रहा है। 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर बने इस राज्य ने बीते लगभग 25 सालों में अपनी अलग और विशेष पहचान स्थापित की है। अपनी संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध परंपराओं के लिए प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ आज देश के सबसे तेजी से विकसित होते राज्यों में शुमार है।
सीएम योगी ने किया ट्वीट
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कर कहा, “संस्कृति, सौंदर्य और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संदेश में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य विकास, शांति और समरसता के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि “माँ दंतेश्वरी के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ नई ऊँचाइयाँ छुए और यहाँ के लोगों का जीवन खुशहाल बने।”
पीएम मोदी ने भी दिया बड़ा सन्देश
इस अवसर पर पीएम मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर कहा, “छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।”
छत्तीसगढ़ की विशेषता
छत्तीसगढ़ न सिर्फ खनिज संपदा और जैव विविधता के लिए जाना जाता है, बल्कि यहाँ की लोक संस्कृति, नृत्य, संगीत और पारंपरिक कला भी इसकी पहचान है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक की मिट्टी में रचा-बसा यह राज्य जनजातीय गौरव और आधुनिक विकास का संगम बन चुका है।


