
Jaya Bachchan On Operation Sindoor (photo credit: social media)
Jaya Bachchan On Operation Sindoor (photo credit: social media)
Jaya Bachchan On Operation Sindoor: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। जया बच्चन ने कहा, “जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों?”
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए जया ने सबसे पहले उन पीड़ित परिवारों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि किस तरह आतंकी घुस गए और मासूम लोगों को जान से दिया। मैं पहलगाम में हुए हमले से बहुत दुखी हूं। जया ने आगे कहा कि आपने ऐसे लेखकों को रखा है, जो बड़े-बड़े नाम लेते हैं। ये सिंदूर नाम रखा? जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों रखा गया?
कश्मीर हमारे लिए जन्नत है पर बदले में उनको क्या मिला?
सपा सांसद ने कहा कि जो यात्री पहलगाम गए थे, वो किसलिए गए थे? आर्टिकल 370 के हटने के बाद वे लोग भरोसे के साथ वहां गए थे कि वे वहां सुरक्षित हैं। उनके भरोसे का क्या? कश्मीर हमारे लिए जन्नत है लेकिन बदले में उन मासून लोगों को मिला क्या? इस सरकार ने उन सभी लोगों का भरोसे तोड़ा है, जो वहां गए थे और पहलगाम में हुए आतंकी हमले का शिकार बने। वे परिवार आपको कभी माफ नहीं करेंगे।
अब मात्र गोला बारूद से काम नहीं चलेगा…
जया बच्चन ने सरकार पर तगड़ा हमला बोलते हुए कहा कि क्या आपने उन परिवारों से एक बार भी माफी मांगी? ये हमारी कर्तव्य है। आपको माफ़ी मांगना चाहिए। सरकार को उन परिवारों से माफी मांगनी चाहिए। रक्षा मंत्री सोमवार को खूब बातें बोल रहे थे। हमने तोप खरीदा, गोला बारूद खरीदे, ये खरीदा…वो खरीदा. हम क्या करें इन सबका?। क्या हम उन 26 मासूमों की जान बचा पाए? अब केवल गोला बारूद से काम नहीं चलेगा। इंसानियत ज़रूरी है।
बता दे, सपा सांसद ने कहा कि मैं आप सबसे यही अपील करना चाहूंगी कि कृपया विनम्र बनकर रहें। आप सभी को लोगों ने जिन उम्मीद और भरोसे के साथ यहां भेजा है, उसकी फिक्र करें। जो आपको यह पद दिया है, उसकी रक्षा करें।