JEE Advanced 2025 : जेईई एडवांस्ड 2025 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने इस वर्ष की परीक्षा के लिए आधिकारिक सूचना विवरणिका जारी कर दी है। इस साल पंजीकरण प्रक्रिया में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं खासकर आवेदन शुल्क में। उम्मीदवारों के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है कि इस बार विदेशों में स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए शुल्क में वृद्धि की गई है।
खासतौर पर अबू धाबी और काठमांडू में परीक्षा केंद्रों के लिए आवेदन शुल्क 150 अमेरिकी डॉलर रखा गया है, जबकि अन्य गैर-सार्क देशों के लिए यह शुल्क 250 अमेरिकी डॉलर होगा। यह बदलाव पिछले साल की तुलना में 50 अमेरिकी डॉलर अधिक है। हालांकि, भारत के भीतर स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए शुल्क अपरिवर्तित रहेगा।
IIT कानपुर ने जारी किया शेड्यूल
आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक जेईई एडवांस्ड 2025 की पंजीकरण प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी जो 2 मई 2025 तक चलेगी। हालांकि जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा शुल्क का भुगतान 5 मई को शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। योग्य उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in से जेईई एडवांस्ड 2025 शेड्यूल चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि अगले साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) द्वारा किया जा रहा है। जेईई मेन 2025 के टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र होते हैं।
बता दें कि, जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3,200 रुपये देने हैं। वहीं महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 1,600 रुपये देना होगा। वहीं शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए परीक्षा अब भारत के 222 शहरों के अलावा अबू धाबी और काठमांडू में भी होगी। हालांकि, इस बार दुबई में परीक्षा केंद्र को बंद कर दिया गया है। छात्रों को अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा।
वहीं पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को 10 शहरों का चयन करना होगा और इन शहरों में से एक को आवंटित किया जाएगा। हालांकि, कभी-कभी असाधारण परिस्थितियों में किसी अन्य शहर का आवंटन भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी कल जाएंगे महाराष्ट्र, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप