
Mallikarjun Kharge JP Nadda
Mallikarjun Kharge JP Nadda
Mallikarjun Kharge JP Nadda: संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा तेज है। एक तरफ जहां अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर जानकारी देते हुए विपक्ष को शांत किया, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी सवाल पूछने से पीछे नहीं हटे। विपक्ष की तरफ से खड़गे ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है, पहलगाम में पांच बार हमला हो चुका है। इससे हमें सबक सीखना चाहिए, अपनी गलती सुधारनी चाहिए, लेकिन आपने क्या किया?
पीएम मोदी और अमित शाह पर गरजे खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे गृह मंत्री से सवाल किया कि पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार कौन है? आपने गलती सुधारने के लिए क्या किया? इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं? अगर आप जिम्मेदार हैं तो अपना पद छोड़ दें। और अगर कोई जिम्मेदार नहीं है तो पीएम मोदी जवाब दें। आखिर वो चुप क्यों हैं?
खड़गे ने आगे कहा, “14 जुलाई 2025 को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वीकार किया था कि पहलगाम आतंकी हमला निस्संदेह एक सुरक्षा चूक थी। मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं जो निस्संदेह एक सुरक्षा चूक थी। लेकिन गृह मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, उपराज्यपाल को नहीं।’
उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी और मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, लेकिन पत्र का कोई जवाब नहीं आया। हमारे पत्रों को कचरे के डिब्बे में डाल दिया जाता है। अगर आपमें इतना अहंकार है, तो एक दिन आपके अहंकार को तोड़ने वाले लोग आएंगे। यह अच्छा नहीं है। आपके पास एक-दो वाक्य लिखने का समय नहीं है। लोगों के गले पड़ने की फुर्सत है।”
खड़गे के लिए जेपी नड्ड के बिगड़े बोल
इसके बाद जेपी नड्डा ने संसद में कहा कि सभी जवाब दिए जाएंगे, लेकिन खड़गे हमारे सीनियर नेता हैं, उनके भाषण में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया उन्हें हटाने की रिक्वेस्ट करता हूं। पीएम मोदी को दुनिया के सबसे फेमस राजनेता हैं, लेकिन आप पार्टी से इतना जुड़ गए कि देश का विषय गौण हो जाता है। मानसिक असंतुलन नहीं भावावेश में जो शब्द बोले हैं वो शब्द उनकी पार्टी से बिल्कुल भी मेल नहीं खाते हैं।
इस पर खड़गे ने कहा कि नड्डा हमेशा बैलेंस बनाते हुए बात करते हैं, लेकिन आज उन्होंने मुझे मेंटल कहा… ये शर्म की बात है। उन्हें माफी मांगना चाहिए, मैं इसे छोड़ने वाला नहीं हूं। इसके बाद तुरंत नड्डा ने खड़गे से कहा कि हम आपका आदर करते हैं। मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। अगर आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।