दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आते ही बड़ा धमाका किया है। उन्होंने चौंकाने वाले अंदाज़ में इस्तीफे की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि वह दो दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
केजरीवाल ने कहा, ‘अदालत द्वारा हमें जमानत दिए जाने के बावजूद मामला जारी रहेगा। मैंने अपने वकीलों से बात की है। जब तक मामला खत्म नहीं होता, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। दो दिन बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता मुझे चुनकर दोबारा सीट पर नहीं भेजती, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।’
उनकी साज़िशें हमारे चट्टान जैसे हौसलों को नहीं तोड़ पाईं, हम फिर से आपके बीच में हैं। हम देश के लिए यूँ ही लड़ते रहेंगे, बस आप सब लोगों का साथ चाहिए। https://t.co/o5mBn8vOx3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 15, 2024