
Former Vice President Jagdeep Dhankhar
Former Vice President Jagdeep Dhankhar
New Vice President Of India: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश की सियासत में हलचल और तेज हो गई है। उपराष्ट्रपति पद को लेकर दोनों ही प्रमुख गठबंधनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की तरफ से सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार उतारा है, तो वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी पर भरोसा जताया है।
एक्शन मोड में बी. सुदर्शन रेड्डी
इसी कड़ी में बी. सुदर्शन रेड्डी अब एक्शन मोड में आ गए हैं। वह आज, 26 अगस्त को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां उनका कार्यक्रम समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात का है। माना जा रहा है कि इस दौरान रेड्डी विपक्षी दलों के बीच अपनी रणनीति और दृष्टिकोण साझा करेंगे।
सपा और कांग्रेस सांसदों से संवाद
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद बी. सुदर्शन रेड्डी सपा और कांग्रेस के सांसदों के साथ बैठक भी करेंगे। इस बैठक में वे उपराष्ट्रपति पद के लिए अपनी प्राथमिकताओं और विजन को सामने रखेंगे। सूत्रों का कहना है कि रेड्डी विपक्षी एकजुटता के संदेश को मजबूत करना चाहते हैं, ताकि उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन की दावेदारी को मजबूती मिले।
बीजेपी और इंडिया गठबंधन आमने-सामने
बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच यह चुनाव एक और राजनीतिक जंग का रूप ले चुका है। जहां सत्ताधारी दल अपने मजबूत संख्याबल पर भरोसा कर रहा है, वहीं विपक्षी दलों का मानना है कि सही रणनीति के जरिये वे सरकार को कड़ी टक्कर देंगे।
राजनीतिक सरगर्मी तेज
बी. सुदर्शन रेड्डी का लखनऊ दौरा इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति भी इस चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाली है। विपक्षी दलों की कोशिश है कि क्षेत्रीय दलों को एक मंच पर लाकर बीजेपी को चुनौती दी जाए। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि रेड्डी की इस मुलाकात और संवाद का विपक्षी गठबंधन की रणनीति पर कितना असर पड़ता है और क्या इससे उपराष्ट्रपति चुनाव में कोई बड़ा समीकरण बदल सकता है।