
CP Radhakrishnan
CP Radhakrishnan
Vice President Candidate: केंद्र में सत्ताधारी एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार को ऐलान कर दिया है। महाराष्ट के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है। अब भारतीय जनता पार्टी उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को जिताने के लिए हरसंभव प्रयास करने में जुट गयी है। इसके लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समर्थन जुटाने में लग गये हैं।
सूत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से रविवार देर शाम बातचीत की थी। बताया जा रहा है कि भाजपा इस कोशिश में है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की तरफ से घोषित किये गये उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का निर्वाचन निर्विरोध हो जाए। रिपोर्ट के अनुसार उपराष्ट्रपति का चुनाव नौ सितंबर को होगा। एनडीए की ओर से चुनाव की कमान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संभालेंगे। वहीं किरेन रिजिजू चुनाव एजेंट की भूमिका का निर्वहन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से ही नये दावेदार को लेकर कई नामों पर कयासबाजी की जा रही थी। लेकिन बीते रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया।
प्रत्याशी के नाम की घोषणा के साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा की पूरी कोशिश होगी कि निर्विरोध चुनाव करवाया जाए। इसके लिए विपक्षी दलों के साथ बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के समर्थन को लेकर उपराष्ट्रपति चुनाव को निर्विरोध संपन्न कराने का प्रयास किया जाएा। वरिष्ठ नेता विपक्ष के नेताओं से संपर्क करेंगे। अभी भी हम उनके संपर्क में हैं। एनडीए के घटक दल हमारे समर्थन में हैं।
विदित हो कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए बीते माह 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का पद रिक्त हो गया था। जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की तिथि का ऐलान कर दिया था। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव नौ सितंबर को होगा। वहीं नामांकन पत्र 21 अगस्त तक दाखिल किये जा सकेंगे।