Examination Result : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 70.25% अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को इसका ऐलान किया। इस परीक्षा के आधार पर हजारों सफल अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी टीआरई 4 में शामिल होने के लिए पात्र हो गए हैं। आइए, जानते हैं इस परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया। बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोपहर प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी—पेपर 1 (कक्षा 9 और 10) और पेपर 2 (कक्षा 11 और 12)।
पेपर 1 (कक्षा 9 और 10):
इस पेपर में 16 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित हुई।
कुल 1,94,697 अभ्यर्थी सफल हुए।
सफलता दर 73.77% रही।
पेपर 2 (कक्षा 11 और 12):
इस पेपर में 29 विषयों की परीक्षा ली गई।
कुल 1,03,050 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की।
सफलता दर 64.44% रही।
कुल प्रदर्शन:
दोनों पेपर के 49 विषयों को मिलाकर 70.25% अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
आगे की प्रक्रिया:
सभी सफल अभ्यर्थी अब शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण, यानी टीआरई 4 (टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन) में शामिल हो सकेंगे।
रिजल्ट देखने की प्रक्रिया:
आनंद किशोर ने कहा कि अभ्यर्थी अपना परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें : Bihar : गर्भवती महिला टहल रही थी या अब बात को टहलाया जा रहा है…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप