
Bihar News
Bihar News
Bihar News: बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) को सूचना मिली है कि पाकिस्तान से आए तीन खूंखार आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस गए हैं। इस खबर के बाद से पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन आतंकियों के नाम हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान है, जो पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों, रावलपिंडी, उमरकोट और बहावलपुर के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, ये तीनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद जैसे खतरनाक आतंकी संगठन से जुड़े हैं। वे नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आए हैं। जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए बिहार में चल रही राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में बड़े बदलाव किए गए।
बिहार चुनाव से पहले मंडराया बड़ा खतरा
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में तीन आतंकवादियों के राज्य में घुसने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मुख्यालय ने इन आतंकियों के पासपोर्ट से जुड़ी सारी जानकारी बिहार के सीमावर्ती जिलों के साथ साझा कर दी है। वहीं PHQ आतंकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है।
ऐसा माना जा रहा है कि ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में ही काठमांडू पहुंच गए थे और वहां से पिछले हफ्ते बिहार में घुसे हैं। आशंका जताई जा रही है कि वे देश के किसी भी हिस्से में एक बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम दे सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है।
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा
राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” गुरुवार को बिहार के सीतामढ़ी शहर में शुरू हुई, लेकिन आतंकी अलर्ट के बाद इस यात्रा में बदलाव किए गए। सीतामढ़ी में राहुल गांधी जिस कैंप में रुके थे, वहां राहुल गांधी नहीं रुके। आज जानकी मंदिर में दर्शन के बाद राहुल का रोड शो भी था, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए उसे कैंसिल कर दिया गया है। इसी के साथ राहुल गांधी अब खुली गाड़ी की जगह बंद गाड़ी से चल रहे हैं। आज राहुल गांधी को 12 बजे मोतिहारी पहुंचना था, लेकिन बीच में कहीं भी रुके बिना ही वो अपने समय से एक घंटे पहले ही वहां पहुंच गए। इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद रहें।
आपको बता दें कि सुरक्षा अलर्ट से पहले ही राहुल गांधी ने सीतामढ़ी के रीगा चौक पर जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा, “ये सिर्फ वोटर अधिकार यात्रा नहीं है, बल्कि ये आपके अधिकार की यात्रा है।” उन्होंने लोगों को समझाया कि कैसे उनका एक-एक वोट उनके भविष्य को तय करता है। राहुल ने एक चौंकाने वाली बात बताई कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद एक करोड़ से ज्यादा नए वोटर जुड़े, और जहां ये नए वोटर आए, वहां बीजेपी को जीत मिली।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अभी सिर्फ वोट चोरी हो रहा है, लेकिन अगर इसे नहीं रोका गया तो आने वाले समय में लोगों के राशन कार्ड और जमीन भी छीन ली जाएगी। इस तरह के गंभीर आरोपों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और भाषण के आखिर में उन्होंने बिहार के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक समझ का कोई मुकाबला नहीं है।