
Bihar BJP Candidates List: बिहार की राजनीति में आज एक बार फिर हलचल मच गई है। चुनावी मौसम की आहट के बीच बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के सामने आते ही सूबे की सियासत में गर्मी बढ़ गई है, क्योंकि पार्टी ने कई बड़े और चौंकाने वाले नामों पर भरोसा जताया है।
71 नामों की पहली सूची, सम्राट चौधरी को बड़ा मौका
बीजेपी की पहली सूची में कुल 71 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से मैदान में उतारा गया है। यह सीट पिछले कई दिनों से चर्चा में थी, क्योंकि इसे लेकर एनडीए के अंदर मतभेद की खबरें सामने आ रही थीं। बताया जा रहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सीट पर आपत्ति जता रहे थे और नहीं चाहते थे कि सम्राट चौधरी यहां से चुनाव लड़ें। लेकिन आखिर में बीजेपी ने अपने फैसले पर मुहर लगाते हुए चौधरी पर ही भरोसा जताया है।
बड़े चेहरों की मौजूदगी से बढ़ा उत्साह
लिस्ट में सम्राट चौधरी के अलावा बीजेपी ने अपने कई दिग्गज नेताओं को भी टिकट दिया है।
रामकृपाल यादव को दानापुर से
संजीव चौरसिया को दीघा से
विजय सिन्हा को लखीसराय से
श्रेयसी सिंह को जमुई से
मंगल पांडे को सीवान से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
इन नामों के साथ पार्टी ने साफ संकेत दिया है कि वह अनुभवी नेताओं और नए चेहरों के संतुलन के साथ चुनावी रण में उतरना चाहती है। इसी के साथ बीजेपी की इस पहली सूची में 9 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है, जो यह दर्शाता है कि पार्टी महिला प्रतिनिधित्व को लेकर गंभीर है।
स्पीकर नंद किशोर यादव को नहीं मिला टिकट, चर्चा तेज
हालांकि लिस्ट में एक नाम की अनुपस्थिति ने सबको चौंका दिया है। विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव को इस बार टिकट नहीं मिला है। इसे लेकर अब सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं।
बीजेपी की इस पहली लिस्ट ने बिहार में चुनावी रणभेरी बजा दी है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि एनडीए के बाकी घटक दल और विपक्षी गठबंधन अपने पत्ते कब खोलते हैं। एक बात तो तय है कि इस बार बिहार का चुनाव रोमांच से भरपूर होने वाला है।