
Bihar Cabinet Meeting
Bihar Cabinet Meeting
Bihar Cabinet Meeting: बिहार की राजधानी पटना स्थित सचिवालय में आज मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई है, जिसमें कई अहम फैसलों को मुहर लगी। बिहार सरकार ने खासतौर पर युवाओं और महिलाओं के विकास और रोजगार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 43 एजेंडों पर मुहर लगाई है। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी एक्स पर दी है।
बिहार युवा आयोग का गठन
सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा कि उन्हें बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने और सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का फैसला लिया है। इसके लिए कैबिनेट द्वारा मंजूरी भी दे दी गई है।
सरकारी नौकरी में महिलाओं को मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण
इसी के साथ बिहार सरकार ने महिलाओं के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने राज्य सरकार के तहत निकलने वाली सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है।