
Bihar Chunav 2025 (photo: social media)
Bihar Chunav 2025
Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव 2025 से पहले NDA में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार चल रही हलचल के बीच राष्ट्रीय लोक जनता दल प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से ज़रूरी मुलाकात की। तकरीबन 45 मिनट तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कई ज़रूरी बातों का खुलासा किया। उपेंद्र कुशवाहा ने स्पष्ट रूप से कहा कि NDA में कुछ मुद्दों पर बातचीत काटना बहुत ही जरूरी था और अब स्थिति पूरी तरह से साफ़ हो गयी है।
अमित शाह से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ मुद्दों पर बातचीत करना बाद आवश्यक हो गया था। हमने पटना में सुबह ही कहा था कि गठबंधन के कॉन्टैक्ट में कुछ मुद्दे हैं जिन पर एक बार विचार-विमर्श की आवश्यकता है। इसी विमर्श के लिए हम गृह मंत्री से मुलाकात करने के लिए आये थे। उन मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई है।” उन्होंने कहा कि बैठक पूरी तरह से सकारात्मक रही और अब NDA में आगे किसी तरह की मुश्किल नहीं होगी।
महुआ सीट पर क्या बोला?
उपेंद्र कुशवाहा ने साफ़ कहा कि बिहार में NDA की सरकार बनना अब पूरी तरह से तय है। उन्होंने कहा कि NDA में सभी घटक दल पूरी तरह तैयार हैं। सभी दलों के बीच मेलजोल और एकजुटता नज़र आ रही है। अब किसी तरह का भ्रम नहीं रहेगा।” पत्रकारों द्वारा महुआ सीट पर किये गए सवाल पर कुशवाहा ने कहा, “इस विषय पर भी विचार किया गया है, लेकिन इसका ऐलान अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा।” इस बयान से यह साफ़ संकेत मिल रहा है कि महुआ सीट पर भी गठबंधन के अंदर समझौते का मार्ग दिखाई देने लगा है, जिसका ऐलान बहुत जल्द किया जाएगा।