
इस्लामाबाद
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के जवाब में भारत ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी अड्डों पर एयरस्ट्राइक की। इन हमलों से पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को गहरा झटका लगा है। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इस भारतीय कार्रवाई पर बांग्लादेश में भी हलचल देखने को मिली। प्रमुख अख़बारने रिपोर्ट किया कि भारत ने यह हमला आत्मरक्षा में किया और सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया । उन्होंने लिखा कि भारत ने पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को छुआ तक नहीं, जिससे यह साफ हो गया कि भारत का मकसद आतंक का सफाया करना है, युद्ध नहीं।
भारत का स्पष्ट संदेश
सरकार ने बताया कि यह ऑपरेशन बेहद सटीक, सीमित और जवाबदेह था। भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया और आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया। पाकिस्तानी सेना ने स्वीकार किया कि बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हमले हुए। ISPR के अनुसार, 31 लोगों की मौत और 57 घायल हुए। साथ ही चेतावनी दी कि वह “अपनी पसंद के समय और स्थान पर जवाब देगा”। भारत की इस कार्रवाई ने पूरे दक्षिण एशिया में भूचाल ला दिया है। बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों ने भी माना कि भारत अब आतंक के खिलाफ नरम नहीं है। ये संकेत हैं कि भविष्य में भारत की विदेश और सुरक्षा नीति कहीं ज्यादा आक्रामक हो सकती है।
The post भारत की एयरस्ट्राइक पर बांग्लादेश का चौकाने वाला रिएक्शन,भारत का मकसद आतंक का सफाया करना है, युद्ध नहीं appeared first on Saahas Samachar News Website.