भारत बनाम पाकिस्तान: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी 2025 को होने जा रहा है। भारतीय समय के अनुसार, यह मैच दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस दिन के ग्रह-गोचर भारत का फ़ेवर करेंगे या फिर करेंगे पाकिस्तानी टीम का सपोर्ट? आइए जानते हैं कि ज्योतिष और अंक ज्योतिष क्या भविष्यवाणी कर रहे हैं इस मैच को लेकर?

भारत और पाकिस्तान की कुंडली
सबसे पहले हम ज्योतिष के नजरिये से देखते हैं। ज्योतिष के अनुसार आजाद भारत की लग्न वृष राशि की मानी गई है, जबकि चंद्र राशि कर्क है।
23 फरवरी 2025 दोपहर 2:30 बजे के अनुसार, उस समय चंद्रमा धनु राशि में रहेगा। आजाद भारत की कुंडली के लग्न के अनुसार यह आठवें भाव में रहेगा। इसे सामान्य तौर पर अनुकूल नहीं माना जाता है। तीसरे भाव का स्वामी होकर चंद्रमा का आठवें भाव में जाना पराक्रम को कमजोर करने वाला माना गया है। वहीं चंद्र राशि के अनुसार देखें तो, चंद्रमा छठे भाव में रहेगा, जो सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देने वाला माना जाता है और प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में विजय दिलाने वाला माना जाता है। ज्योतिष के नजरिए से एक कसौटी में भारत की स्थिति कमजोर तो वहीं दूसरे में काफी मजबूत नजर आ रही है। हालांकि, पहली कसौटी अर्थात जब चंद्रमा आठवें भाव में रहेगा वहां से भी अप्रत्याशित लाभ मिलने की बात विद्वान ज्योतिषी कहते हैं, लेकिन दूसरी कसौटी में अच्छी मजबूती का प्रत्यक्ष संकेत मिल रहा है। दोनों स्थितियों का प्रतिशत निकालें तो परिणाम एवरेज या एवरेज से थोड़ा बेहतर कहा जा सकता है।
पाकिस्तान की कुंडली
वहीं, पाकिस्तान की लग्न मेष और राशि मिथुन है। पाकिस्तान के लिए देखा जाए तो, लग्न कुंडली अर्थात मेष लग्न के अनुसार चंद्रमा नवम भाव में रहेगा, जो औसत परिणाम देने वाला कहा जाएगा। जबकि चंद्र राशि के अनुसार चंद्रमा सप्तम भाव में रहेगा। वैसे तो अन्य मामलों के लिए सप्तम भाव में चंद्रमा के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है, लेकिन प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में यहां का चंद्रमा औसत लेवल के परिणाम देता है। अब दोनों देशों के गोचर अर्थात भारत और पाकिस्तान के गोचर को आपस में मिलाया जाए, तो हम पाते हैं कि दोनों टीमें लगभग बराबरी की स्थिति में हैं, फिर भी मामूली अंतर से भारत को बेहतर कहा जा सकता है। आइए अब अंक ज्योतिष के नजरिए से भी दोनों देशों को मिलने वाली अंक ऊर्जा का परीक्षण कर लेते हैं।
अंक ज्योतिष के अनुसार, भारत-पाकिस्तान का मैच
पाकिस्तान के अलग होने की तारीख 14 अगस्त 1947 मानी गई है जिसके अनुसार पाकिस्तान का मूलांक 5 और 7 भाग्यांक बनता है। वहीं, आजाद भारत की तारीख 15 अगस्त 1947 मानी जाती है और इस तारीख के अनुसार भारत का मूलांक 6 और भाग्यांक 8 बनता है। जिस तारीख को यह मैच होना है अर्थात 23 फरवरी 2025 को, उस तारीख का मूलांक 5 और भाग्यांक 7 बनता है। आइए अब देखते हैं कि भारत के मूलांक और भाग्यांक के लिए 23 फरवरी 2025 के दिन की ऊर्जा कैसी रहेगी?
भारत: क्या कहते हैं इस दिन के अंक और मूलांक
सबसे पहले हम भारत और पाकिस्तान के मूलांक के अनुसार उस दिन के बारे में देखते हैं।
- भारत के मूलांक 6 के लिए उस दिन का मूलांक 5 मित्रवत संबंध रखता है। यह पहला पॉइंट भारत के खाते में जाता है।
- वहीं, उस दिन का भाग्यांक भी भारत के मूलांक 6 के साथ अच्छे संबंध रखता है। यह एक अंक भी भारत के खाते में जाता है।
- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम जिसका नामांक 2 है, भारत के साथ उसका संबंध ठीक नहीं है।
पाकिस्तान: क्या कहते हैं इस दिन के अंक और मूलांक
पाकिस्तान के मूलांक 5 के साथ देखें, तो मैच के दिन का अंक भी 5 है जो पाकिस्तान को पूरी तरह से समर्थन दे रहा है। हालांकि, इस मामले में यानी कि इस पॉइंट में भारत को भी अच्छे मार्क्स मिले थे, लेकिन तुलना करें तो 6 की तुलना में उस दिन का अंक 5 पाकिस्तान के अंक पांच का अधिक सपोर्ट करेगा। लेकिन, भाग्यांक के मामले में पाकिस्तान औसत लेवल के परिणाम प्राप्त कर रहा है जबकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम जिसका नामांक 2 है, वह पाकिस्तान के सपोर्ट में भी नजर नहीं आ रहा है, अर्थात उस पिच की एनर्जी का लाभ दोनों टीमों को लगभग एक जैसा मिलने वाला है।
मूलांक के मामले में टोटल करने पर भारत को थोड़े से बेहतर अंक मिल रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान टोटल में मामूली अंतर से पीछे होने के बावजूद भी अंक 5 का बेहतर सपोर्ट पाने के कारण, किसी भी मामले में भारत से कमजोर नजर नहीं आ रहा है। देखा जाए तो ऑन पेपर भारत को हम थोड़ा सा बेहतर कह सकते हैं, लेकिन कुछ मामलों में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है। उनकी युक्ति यहां बेहतर काम कर सकती है। अतः यहां से लगभग बराबरी का ही मामला समझ में आ रहा है।
दोनों टीमों का भाग्यांक
बात करें दोनों टीमों के भाग्यांक की, तो भारत का भाग्यांक मैच वाले दिन के अंक पांच के साथ अच्छे संबंध रख रहा है जबकि मैच वाले दिन का जो भाग्यांक है, वह भारत के विरुद्ध जाता हुआ नजर आ रहा है।
वहीं। पाकिस्तान के भाग्यांक 7 के साथ देखें तो उस दिन का अंक 5 औसत है, जबकि भाग्यांक 7 पूरी तरह से समर्थन में रहेगा। यहां भी स्थितियां बराबर नजर आ रही हैं लेकिन मामूली से अंतर से पाकिस्तान को कुछ फायदा मिल सकता है।
अब दोनों टीमों के नामांक के अनुसार देखें, तो हमारी जानकारी के अनुसार अभी भी भारतवर्ष इंडिया के नाम से ही मैच खेल रहा है और इंडिया का नामांक 3 है जबकि पाकिस्तान का नामांक 7 है।
इंडिया के नामांक 3 के साथ उस दिन का मूलांक अच्छे संबंध नहीं रखता है जबकि पाकिस्तान के नामांक 7 के साथ औसत संबंध रख रहा है। वही, उस दिन का भाग्यांक भारत को औसत तो पाकिस्तान को अनुकूल परिणाम दे रहा है।
सारांश: देखा जाए तो ज्योतिष और अंक ज्योतिष दोनों के दृष्टिकोण से ही दोनों टीमें लगभग बराबरी पर हैं। कुछ एक बिंदुओं में टीम इंडिया आगे निकलती हुई दिख रही है तो कुछ एक मामलों में पीछे भी नज़र आ रही है। यही कारण है कि दोनो का एवरेज लगभग बराबरी का है। वैदिक ज्योतिष के दृष्टिकोण से इंडिया को मामूली अंतर से बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है, तो वहीं अंक ज्योतिष पाकिस्तान का फेवर करती हुई प्रतीत हो रही है। ऐसी स्थिति में मामला बहुत ही ज्यादा पेचीदा नजर आ रहा है। ज्योतिष हो या फिर अंक ज्योतिष दोनों ही अपनी-अपनी जगह अद्भुत परिणाम देने वाली विद्या हैं।
ऐसे में दोनों ही विद्याओं के महत्व को कम नहीं माना जाना चाहिए, लेकिन आप किसी एक नतीजे को जानने के लिए यहां तक पहुंचे हैं। अतः आपको कन्फ्यूजन से बचाने के लिए हमें एक नाम लेना ही पड़ेगा, तो हम विजेता टीम के रूप में भारत का नाम ले सकते हैं क्योंकि भविष्य बताने की सभी विद्याएं ज्योतिष के माध्यम से ही निकली हैं अर्थात वैदिक ज्योतिष सर्वोपरि है। अतः उसके कैलकुलेशन को हम तुलनात्मक रूप से थोड़ा अधिक महत्व देते हुए भारत को विजेता मान सकते हैं। फिर भी भारत की खिलाड़ियों को पाकिस्तान की टीम को हल्के में लेना ठीक नहीं रहेगा। एक छोटा सा गलत फैसला टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
The post भारत बनाम पाकिस्तान: 2025 की सबसे बड़ी जंग में, कौन पड़ेगा किस पर भारी? appeared first on AstroSage Blog.