Punjab News: पंजाब राज्य को पुनः रंगला पंजाब बनाने की दिशा में काम कर रही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार की गुणात्मक शिक्षा मुहैया कराने की कोशिशें जोर पकड़ने लगी हैं।
आज की माता-पिता-शिक्षक बैठक के दौरान बड़े पैमाने पर ऐसे छात्रों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैस से मुलाकात की और बताया कि वे पहले निजी स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन जब से आपकी सरकार आई है, तब से सरकारी स्कूलों की हालत में बहुत तेजी से सुधार हुआ है, जिससे लोगों की सरकारी स्कूलों के प्रति सोच बदल गई है।
इस मौके पर स्कूल ऑफ एमिनेंस नंगल की प्लस 2 एकामना ने बताया कि वह पहले नंगल से दस किलोमीटर दूर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती थी। उसने कहा कि यहां जितनी फीस कम है, उतनी ही बेहतर पढ़ाई और सुविधाएं हैं।
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी…
इसी तरह प्लस 2 साइंस स्ट्रीम की छात्रा महकदीप कौर ने बताया कि वह भी निजी स्कूल से नाम कटवाकर इस स्कूल में आई है और जिस तरह डिजिटल पढ़ाई कराई जाती है, उस तरह तो निजी स्कूल में भी नहीं कराई जाती थी। उसने कहा कि इस स्कूल में आने के बाद मैंने समर कैंप और विंटर कैम्प लगाए, जिसने मेरी व्यक्तित्व में बहुत निखार लाया।
इस मौके पर बोलते हुए दिया जसवाल ने बताया कि वह होशियारपुर के एक नामी स्कूल से नाम कटवाकर इस स्कूल में आई है। उसने कहा कि मेरे पहले स्कूल की फीस बहुत ज्यादा थी, लेकिन जो पढ़ाई हमें यहां करवाई जा रही है, उस तरह की पढ़ाई पहले कभी नहीं हुई थी।
भूमिका प्रीत कौर ने बताया कि इस स्कूल में जिस तरह प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है, उस तरह की तैयारी कोचिंग सेंटर वालों द्वारा भी नहीं करवाई जाती।
यह भी पढ़ें : Punjab News: शिक्षा और स्वास्थ्य की क्रांति से पंजाब का भविष्य बनेगा सुरक्षित : डॉ. रवजोत सिंह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप