मायावती ने आकाश आनंद को बीएसपी से बाहर कर दिया है। उन्होंने एक दिन पहले ही उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। तब मायावती ने उन्हें हटाने की वजह उनके अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में बने रहने की बताई थी। तो सवाल है कि आख़िर एक दिन में ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने अब आकाश को पार्टी से ही निकाल दिया
मायावती ने इस सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने जो एक बयान दिया है उससे पता चलता है कि वह आकाश की प्रतिक्रिया से नाराज़ हैं। उन्होंने आकाश में परिपक्वता की कमी को भी वजह बताया है। मायावती ने इसी परिपक्वता की कमी का कारण बताते हुए पिछले साल भी आकाश को पदों से तब हटा दिया था जब उन्होंने चुनावी रैलियों में बीजेपी की जमकर आलोचना की थी। अब मायावती ने कहा है कि आकाश को अपनी ग़लती का पछतावा भी नहीं है।
2. लेकिन इसके विपरीत श्री आकाश ने जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दण्डित भी करती रही हूँ।
— Mayawati (@Mayawati) March 3, 2025