मासिक अंकफल दिसंबर 2024: अंक ज्योतिष के अनुसार दिसंबर का महीना साल का बारहवां महीना होने के कारण अंक 3 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर गुरु ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है, ऐसे में दिसंबर के महीने पर गुरु और शनि के साथ-साथ चंद्रमा का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर गुरु, शनि और चंद्रमा का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन दिसंबर 2024 का महीना सामान्य तौर पर आर्थिक, व्यवस्थापन व शिक्षा आदि से संबंधित मामलों के लिए विशेष रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए दिसंबर 2024 का महीना कैसा रहेगा अर्थात दिसंबर 2024 आपके लिए कैसे परिणाम लेकर के आ रहा है?
यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
मूलांक 1
यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 3, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने लगभग सभी अंक आपको अनुकूल परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं। अतः यह महीना आपके लिए सामान्य तौर पर हर क्षेत्र में अनुकूलता देने का काम कर सकता है। यदि आपने पिछले दिनों कोई मेहनत की थी और उसका परिणाम उस समय अवधि में आपको नहीं मिल पाया था, तो यह महीना आपको उस परिणाम को दिलाने में भी मददगार बन सकता है। साथ ही साथ नए सिरे से भी आपकी मेहनत के अच्छे परिणाम आपको मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। आपका धैर्य और मैनेजमेंट आपको अच्छी परिणाम दिला सकता है। व्यक्तिगत जीवन में भी सामान्य तौर पर अनुकूलता बने रहने की उम्मीद है।
पारिवारिक और सामाजिक मामलों में भी आप अच्छा कर सकते हैं। यदि आप किसी तरह के क्रिएटिव कामों से जुड़े हुए हैं तो यह महीना उस मामले में बहुत अच्छे परिणाम दिला सकता है। आपके भाई मित्र और करीबी लोग अर्थात आपके आत्मीय लोग आपका अच्छा सहयोग कर सकेंगे। आप भी इस महीने परोपकार के लिए समय दे सकते हैं। लोगों को सही राह दिखा सकते हैं। फलस्वरूप आपको अच्छा सम्मान मिलना चाहिए। सामान्य तौर पर इस महीने आपका आत्मविश्वास अच्छा रहेगा। फिर भी ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचना होगा और वरिष्ठों का सम्मान करते रहना होगा। इन तौर तरीकों को अपनाने की स्थिति में दिसंबर 2024 का महीना आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकेगा।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में किसी मंदिर में दूध और केसर का दान करना शुभ रहेगा।
मूलांक 2
यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 4, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने कुछ अंक आपके पक्ष में हैं, तो वहीं कुछ अंक आपके लिए औसत लेवल के परिणाम दे सकते हैं। सिर्फ अंक 4 ही एक ऐसा अंक है जो कभी औसत तो कुछ मामलों में कुछ कमजोर परिणाम भी दे सकता है। अतः इस महीने 4 के अंक के सर्वाधिक प्रभाव को देखते हुए आपके लिए भावनाओं में बहने से बचना जरूरी रहेगा। साथ ही साथ ऐसे लोगों को चिन्हित करना या पहचानना जरूरी रहेगा जो मायावी किस्म के हैं, कुछ धोखेबाज या ड्रामेबाज लोग किसी न किसी तरीके से आपको बहला फुसलाकर अपना उल्लू सीधा कर सकते हैं।
यदि आपके पास समय धन या अन्य चीजे हैं जिनकी जरूरत उन मायावी लोगों को है और आप जानबूझकर उन्हें देना चाह रहे हैं तो कोई बात नहीं लेकिन यदि आप ऐसा नहीं करना चाह रहे हैं तो सजग और जागरुक रहना जरूरी रहेगा। बाकी अन्य मामलों में यह महीना काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। भले ही इस महीने आपको मेहनत तुलनात्मक रूप से अधिक करनी पड़े लेकिन उस मेहनत के अच्छे परिणाम आपको मिल जाने चाहिए। भावनाओं में बहकर अपने नियमों को तोड़ना भी उचित नहीं रहेगा। स्वयं को नियम और अनुशासन में बांधे रखना समझदारी का काम होगा। इस तरह से छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखकर आप इस महीने अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: आपके लिए माथे पर नियमित रूप से केसर का टीका लगाना शुभ रहेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 3
यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 5, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। सिर्फ अंक 5 को छोड़कर या तो अंक आपके पक्ष में रहेंगे या फिर आपके लिए औसत परिणाम दे सकते हैं। अर्थात आपका कोई भी अंक इस महीने विरोध नहीं कर रहा है सिवाय 5 के। अतः इस महीने अपने बौद्धिक स्तर को संतुलित रखना बहुत जरूरी रहेगा। अपने अनुभव को वरीयता देना भी बहुत आवश्यक रहेगा।
कुछ कामों में आपके लॉजिक पीछे हो सकते हैं लेकिन अनुभव नहीं। अत: स्वयं को अपडेट और अपग्रेड करना अच्छी बात है लेकिन पुरानी सीख, पुरानी बातें और अनुभवी लोगों की सलाह को नज़रअंदाज करना इस महीने ठीक नहीं रहेगा। यदि आप इन सावधानियां को अपनाएंगे तो बाकी के मामलों में आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे, किसी भी तरह के बदलाव की योजना सफल हो सकेगी।
यदि आप नौकरीपेशा हैं और नौकरी में बदलाव करना चाह रहे हैं तो दिसंबर 2024 का महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। यात्राओं के दृष्टिकोण से भी इस महीने को अच्छा कहा जाएगा। आमोद प्रमोद और मनोरंजन के लिए भी दिसंबर का महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। स्वयं को और विस्तार देने की बात हो या फिर बुद्धिमान लोगों के साथ जुड़कर सामाजिक दायरे को बढ़ाने की बात हो, इन मामलों में दिसंबर का महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है।
उपाय: उपाय के रूप में नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।
मूलांक 4
यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 6, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने के ज्यादातर अंक या तो आपके पक्ष में नहीं हैं या फिर औसत लेवल के परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। अतः इस महीने आपके संघर्ष का लेवल तुलनात्मक रूप से अधिक रह सकता है। हालांकि, इस महीने आपको सबसे अधिक प्रभावित करने वाला अंक 6 है जो घर गृहस्थी से जुड़े मामलों में कुछ अच्छे परिणाम भी देना चाहेगा लेकिन इसी मामले में लापरवाही ठीक नहीं रहेगी। जैसे कि आपके घर में यदि किसी चीज की सख्त जरूरत है और आपकी सामर्थ्य भी ऐसी है कि आप उस चीज की व्यवस्था कर सकते हैं, इसके बावजूद भी आप लापरवाही करते हैं तो ऐसा करने की स्थिति में घर में असंतुलन या विवाद देखने को मिल सकता है।
आपके परिजन भी आपकी इस लापरवाही के लिए आपसे नाराज हो सकते हैं। प्रेम संबंध में गंभीरता पूर्वक बुद्धिमत्ता दिखाते हुए बर्ताव करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। वहीं लापरवाही की स्थिति में संबंधों में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है। विवाह आदि की बातों को आगे बढ़ाने के लिए महीना अनुकूल है। अतः सावधानीपूर्वक प्रस्तावों को आगे बढ़ाया जा सकता है। अर्थात विवाह आदि से संबंधित मामले हों या फिर वैवाहिक जीवन से संबंधित मामले; इन मामलों में आपको सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। बाकी अन्य मामलों में आपको सजग रहने की आवश्यकता रहेगी। न तो बहुत जल्दबाजी दिखाने की जरूरत है और न ही लापरवाह होने की। गंभीरतापूर्वक पंक्चुअल होकर काम करेंगे तो परिणाम औसत लेवल पर बने रहेंगे।
उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।
फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 5
यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 7, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 8 के अलावा बाकी के अंक या तो आपके फेवर में हैं या आपके लिए और औसत लेवल के परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। सिर्फ अंक 8 इस महीने रुकावटें देने का काम कर सकता है। यानी कि इस महीने अव्यवहारिक कार्य करने से बचना है। लापरवाह या आलसी भी नहीं होना है। यदि आप योजनाबद्ध तरीके से पूरी मेहनत के साथ काम करेंगे तो सफलता मिलने की अच्छी संभावनाएं रहेंगी। मेहनत के इसी क्रम में आपको इस बात का एहसास भी हो सकेगा कि सच क्या है और झूठ क्या है।
हो सकता कि इस महीने कुछ ऐसे घटनाक्रम हों जो आपकी किसी मिथ्या धारणा को तोड़ने का काम करें। अर्थात आपका भ्रम दूर होकर नया ज्ञान आपको प्राप्त हो सके। धर्म कर्म से जुड़े मामलों के लिए सामान्य तौर पर दिसंबर का महीना अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। अर्थात आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महीना अच्छा रहेगा। इस महीने किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो, इस बात को लेकर जागरूक रहना भी जरूरी रहेगा। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों को इस महीने विशेष सावधानी पूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी। बेहतर होगा किसी विश्वसनीय जगह या वेबसाइट से ही सामान खरीदे जाएं। वैसे और बेहतर तो यह रहेगा कि प्रत्यक्ष रूप से किसी शोरूम या दुकान में जाकर ही सामान खरीदा जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा। अर्थात कुछ सावधानियों को अपनाने की स्थिति में इस महीने से आप अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद रख सकते हैं।
उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा।
मूलांक 6
यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 8, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने आप पर अंक 8 का बहुत गहरा प्रभाव प्रतीत हो रहा है। ऐसे में इस महीने आपको अपने निजी संबंधों को लेकर जागरूक रहने की आवश्यकता रहेगी। संबंधों में किसी तरह की बेरुखी न आने पाए इस बात की पूरी कोशिश करें। अन्यथा संबंधों की बेरुखी आपके मन को भी दुखी कर सकती है।
वैसे आर्थिक मामलों में इस महीने को अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम देने वाला कहा जाएगा। आपकी मेहनत के अनुरूप आमदनी होती रहेगी। रुके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं। व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में आपकी मेहनत सार्थक रंग दिखाएगी। यदि आप मेहनत करने के लिए तैयार होंगे तो इस समय अवधि में किया गया परिवर्तन भी आपको सार्थक परिणाम दे सकता है। इस महीने आलस से बचने का प्रयास करें। किसी भी मामले में जरूरत से ज्यादा जिद भी नहीं करनी है। इस तरह की कुछ सावधानियां अपना कर इस महीने आप संतुलित परिणाम पा सकते हैं।
उपाय:गरीब व जरूरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाना शुभ रहेगा।
मूलांक 7
यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 9, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने आप पर सर्वाधिक प्रभाव डालने वाले अंक आपके समर्थन में नज़र नहीं आ रहे हैं। हालांकि कई अंक आपके समर्थन में भी हैं। इस तरह से यह महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है लेकिन कठिनाई का ग्राफ तुलनात्मक रूप से अधिक रह सकता है। विशेषकर जल्दबाजी के कारण आपके काम बिगड़ सकते हैं।
इस महीने क्रोध या आवेश में आकर काम करना भी उचित नहीं रहेगा। बेहतर होगा भाई बंधुओं और मित्रों के साथ अच्छे संबंध रखे जाएं। जो भी काम करें, योजनाबद्ध तरीके से काम करें और उस काम को अधूरा न छोड़े। इतना ही नहीं यदि पहले का कोई अधूरा काम है तो इस महीने उसे भी पूरा कर लें, क्योंकि आने वाले समय में आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। काम के साथ-साथ आपके ऐसे संबंध जो लंबे समय से संपर्क में नहीं आए हैं, अर्थात ऐसे रिश्तेदार जिनसे अपने लंबे समय से बात नहीं की है, ऐसे मित्र जिनसे आपने बिना काम के कभी बात नहीं की है, उनसे बिना काम के भी बात करिए। व्यक्तिगत तौर पर हाल-चाल लीजिए, अपनत्त्व दिखाइए, ऐसा करने की स्थिति में उन संबंधों में ताजगी आएगी और बिखराव समाप्त होगा। अर्थात इस महीने न केवल कामों को बल्कि संबंधों को भी एकत्र करने की जरूरत रहेगी, मजबूती देने की जरूरत रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में स्थिति बेहतर रहेगी।
उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 8
यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 1, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के कुछ अंक आपके पक्ष में हैं तो वहीं कुछ अंक आपको औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं लेकिन इस महीने आप पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला अंक 1 आपका परम विरोधी अंक है। इस कारण से इस महीने कुछ मामलों में विशेष सावधानी से काम लेने की आवश्यकता रहेगी। विशेषकर शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में बहुत ही सावधानीपूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी। यदि कोर्ट कचहरी से संबंधित कोई काम है और डेट को अगले महीने या और बाद के लिए ट्रांसफर किया जा सकता है तो उसमें बदलाव कर लेने अथवा करवा लेने की आवश्यकता रहेगी। शासन प्रशासन से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति से बेवजह का उलझाव ठीक नहीं रहेगा। पिता या पिता से संबंधित मामलों में भी सावधानी पूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी।
यदि आप इन तौर तरीकों को अपनाते हैं तब जाकर परिणाम आपके पक्ष में हो सकेंगे। वैसे सावधानी पूर्वक काम करने की स्थिति में इस महीने आप कुछ नया करने की कोशिश कर सकते हैं और उस कोशिश में कामयाब भी हो सकते हैं। नए लोगों से मिलना उनसे जुड़ना फायदेमंद हो सकता है लेकिन मिलते ही या जुड़ते ही उन पर पूरा यकीन कर लेना उचित नहीं रहेगा। फिलहाल मिलिए उनसे जान पहचान बनाइए, भविष्य में उनके साथ से आपको लाभ मिल सकता है।
उपाय: प्रातः काल स्नान आदि से निवृत्त होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।
मूलांक 9
यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 2, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि कुछ अंक आपके पक्ष में भी रह सकते हैं अर्थात इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यदि आप मेहनती व्यक्ति हैं तो आपकी मेहनत के परिणाम अच्छे रह सकते हैं। यह महीना बिगड़े हुए संबंधों को सुधारने की जिम्मेदारी आपको दे सकता है। अर्थात अगर आपके कोई संबंध बिगड़े हुए हैं तो इस महीने उन संबंधों को सुधारने की कोशिश करिए, आप न केवल उन संबंधों को सुधारने में कामयाब होंगे बल्कि सुधरे हुए संबंध आपको फायदा पहुंचा सकेंगे।
यद्यपि नकारात्मक जिद अच्छी नहीं मानी जाती यानी कि व्यर्थ के कामों के लिए जिद करना अच्छा नहीं होता लेकिन यदि अच्छे कामों के लिए आप जिद करते हैं तो वह संकल्प का रूप ले लेता है और आपके उस संकल्प की प्रशंसा होती है। इस महीने कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। आप जो ठानेंगे उसे कर सकेंगे। ऐसे में बेहतर होगा अच्छे कामों के लिए संकल्प लें और अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकें। इस महीने की सबसे अनुकूल बात यह रहेगी कि इस महीने कोई भी अंक आपका विरोध नहीं कर रहा है। अतः आप इस महीने संबंधों को बेहतर करने में कामयाब हो सकेंगे। यदि आपका काम साझेदारी का है तो इसमें भी आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने धैर्य के साथ काम करने की स्थिति में परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं।
उपाय: मां दुर्गा के मंदिर जाकर वहां भगवती की पूजा आराधना करना शुभ रहेगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर. इनमें आर्थिक जीवन में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
उत्तर. 2024 का जोड़ करने पर 08 अंक आता है।
उत्तर. इस मूलांक के स्वामी चंद्रमा हैं।
The post मासिक अंक फल दिसंबर 2024: इस महीने इन मूलांक वालों को मिलेंगी खुशियां! appeared first on AstroSage Blog.