एस्ट्रोसेज एआई का यह ख़ास ब्लॉग आपको “बुध मीन राशि में अस्त” से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करेगा जैसे कि तिथि, समय आदि। वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रहों के युवराज का दर्जा प्राप्त है जो मनुष्य जीवन के साथ-साथ देश-दुनिया को गहनता से प्रभावित करते हैं। ऐसे में, अब बुध महाराज 17 मार्च 2025 की शाम 07 बजकर 31 मिनट पर गुरु ग्रह की राशि मीन में अस्त हो जाएंगे। इनकी अस्त अवस्था का प्रभाव कुछ राशियों के लिए शुभ और कुछ के लिए अशुभ रहेगा। हमारे इस लेख में हम बुध मीन राशि में अस्त राशि चक्र की राशियों, विश्व सहित शेयर बाजार को किस तरह प्रभावित करेगा, इस बारे में विस्तार से बात करेंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं बुध अस्त के बारे में सब कुछ।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
बता दें कि मीन बुध ग्रह की नीच राशि मानी जाती है। हालांकि, जब बुध महाराज मीन राशि में विराजमान होते हैं, तो लोग अपनी भावनाओं और विचारों को बहुत रचनात्मक तरीके से दूसरों के सामने रखते हैं जैसे कि कविता के माध्यम से। इन लोगों की सोच अन्य राशि के जातकों की तरह सीमित नहीं होती है इसलिए इनके पास नए आइडिया की कमी नहीं होती है। ऐसे लोग काफ़ी हद तक अपनी इंटुइशन को महत्व देते हैं और बिना कहे ही दूसरों की भावना को समझने में सक्षम होते हैं। इस वजह से इन लोगों के बातचीत करने का तरीका मधुर, कल्पनाशील और अस्पष्ट हो सकता है।
बुध की मीन राशि में उपस्थिति को अक्सर कलात्मकता से जोड़ा जाता है क्योंकि यह आपको अपने दायरे से बाहर आकर सोचने के लिए प्रेरित करता है और आपके इन विचारों को दूसरों द्वारा अनदेखा किया जा सकता है। साथ ही, यह लोग अपनी भावनाओं को शब्दों, संगीत या कला के माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं। हालांकि, इन जातकों का ध्यान अपने काम से आसानी से भटक जाता है या यह जीवन में संघर्ष करते हुए देखे जा सकते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
बुध मीन राशि में अस्त: विशेषताएं
बुध मीन राशि में अस्त होने की बात करें तो, यह एक ऐसी स्थिति होती है जब बुध ग्रह सूर्य के बेहद करीब चला जाता है या यूं कहें कि 08 डिग्री के भीतर चला जाता है, तो इस अवस्था को बुध ग्रह का अस्त होना कहते हैं। सामान्य शब्दों में, सूर्य की तीव्र ऊर्जा से प्रभावित होने पर कोई ग्रह अस्त हो जाता है और ऐसे में, अस्त ग्रह के लिए अपनी शक्तियों का पूरी तरह से इस्तेमाल करना असंभव हो जाता है। इसी क्रम में, बुध ग्रह के अस्त होने से बुद्धि, तर्क और संचार कौशल जैसी क्षमताएं सूर्य देव के प्रभाव से कमज़ोर पड़ सकती हैं क्योंकि मीन राशि एक भावनात्मक राशि है। ऐसे में, बुध ग्रह की अस्त अवस्था के दौरान किसी व्यक्ति के भावनात्मक विचार आपके तार्किक फैसलों पर हावी हो सकते हैं।
बुध मीन राशि में होने पर जातक जो भी कुछ बोलता या सोचता है उस पर भावनाएं हावी हो सकती हैं और उसमें तर्क की कमी रह सकती है। बुध ग्रह के तार्किक गुण सूर्य की ऊर्जा के आगे दुर्बल पड़ जाते हैं। ऐसे में, आपको प्रैक्टिकल सोच से संबंधित मामलों जैसे कि आर्गेनाइजेशन, योजना बनाना या किसी काम पर ध्यान केंद्रित करना कठिन हो सकता है। साथ ही, यह लोग किसी महत्वपूर्ण जानकारी को भूल सकते हैं या फिर अपने जरूरी कामों को करने के बजाय दिन में सपने देखते हुए दिखाई दे सकते हैं। बुध के मीन राशि में होने पर जातकों का झुकाव गूढ़ विज्ञान या ज्योतिष में होता है। इनकी सोच दार्शनिक हो सकती है और ऐसे में, इन लोगों को अचेत मन, स्वप्न या अध्यात्म से जुड़ी मान्यताओं आदि के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है। इस प्रकार, बुध मीन राशि में अस्त होने से आपके भीतर आत्म-संदेह या भ्रम की स्थिति बनी रह सकती है। इसके अलावा, आपको सच को गहराई से समझने या फिर स्वयं को गुमराह होने से बचाने में समस्या का अनुभव हो सकता है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
बुध मीन राशि में अस्त: विश्व पर प्रभाव
व्यापार एवं वित्त
- एक्सपोर्ट का व्यापार करने वाले जातकों को बिज़नेस में सफलता की प्राप्ति होने की संभावना है, लेकिन आपको विदेश से धन पाने की राह में देरी का सामना करना पड़ सकता है।
- भारत समेत दुनियाभर के आर्टिस्ट और रचनात्मकता से संबंधित व्यापार करने वाले जातकों को व्यापार में मंदी देखने को मिल सकती है।
- बुध मीन राशि में अस्त के दौरान गलतफ़हमी, बातचीत की कमी और अव्यवस्था जैसी समस्याएं बड़ी कंपनियों में नज़र आ सकती हैं।
राजनेता, मीडिया और स्पीकर
- सरकार के बड़े नेताओं द्वारा गलत बयान दिए जा सकते हैं जिसकी वजह से उनकी समस्याएं बढ़ सकती हैं या फिर आपको माफ़ी मांगनी पड़ सकती है।
- कुछ विदेशी देश भारत की समस्याएं बढ़ाने का काम कर सकते हैं, लेकिन सरकार को बहुत सोच-विचार करने के बाद ही कदम उठाने की सलाह दी जाती है क्योंकि बुध की अस्त अवस्था को काफ़ी अच्छा नहीं कहा जा सकता है।
- सरकार के स्पोकपर्सन और अधिकारियों द्वारा गलत बयानबाजी की जा सकती है और ऐसे में, इनकी परेशानी बढ़ सकती है या फिर आपको भारी विरोध झेलना पड़ सकता है।
- बुध अस्त के दौरान कुछ मशहूर हस्तियां और बड़े पदों पर आसीन लोग मीडिया द्वारा अलग-अलग विषयों पर सवाल पूछे जाने से चिढ़ सकते हैं या फिर थोड़े असहज महसूस कर सकते हैं।
- जिन जातकों का संबंध कम्युनिकेशन जैसे कि जर्नलिज्म, काउन्सलिंग आदि क्षेत्रों से है, उन्हें अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों की तरफ से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको अपने शब्दों का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर करना होगा।
- इस अवधि के दौरान काउंसलर और मोटिवेशनल स्पीकर को अपने करियर में गिरावट देखने को मिल सकती है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
बुध मीन राशि में अस्त: शेयर बाजार भविष्यवाणी
बुध महाराज 17 मार्च 2025 को मीन राशि में अस्त होने जा रहे हैं। बता दें कि वर्तमान समय में भी बुध ग्रह गुरु देव की राशि मीन में विराजमान हैं। जैसे कि हम जानते हैं कि बुध मीन राशि में अस्त हो रहे हैं और ऐसे में, वह अपनी शक्तियों के कमज़ोर पड़ने की वजह से आपको 100% परिणाम देने में नाकाम रह सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि बुध ग्रह की अस्त अवस्था शेयर बाज़ार को किस तरह से प्रभावित करेगी।
- देशहित की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम करने वाली रिसर्च फर्म नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकती है जिसकी वजह से योजना में देरी होने की आशंका है।
- इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स, पावर, चाय-कॉफी इंडस्ट्री, सीमेंट, केमिकल, हीरा, और हैवी इंजीनियरिंग आदि का प्रदर्शन शानदार रहेगा।
- बुध अस्त की अवधि में कुछ क्षेत्रों में मंदी आ सकती है, विशेष रूप से टेक्नोलॉजी सेक्टर में।
बुध मीन राशि में अस्त: इन राशियों को हर कदम पर रहना होगा सावधान
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए बुध महाराज तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके बारहवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं। ऐसे में, बुध मीन राशि में अस्त होकर इन जातकों की नौकरी में समस्याएं पैदा करने का काम करेगा। इन जातकों को नौकरी में बढ़ते दबाव की वजह से एक के बाद एक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है इसलिए आपको सावधान रहना होगा। बुध अस्त के दौरान आपके नौकरी छूटने की भी आशंका है। साथ ही, यह लोग मौजूदा नौकरी में अपने पद और काम से असंतुष्ट दिखाई दे सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप, वह अपने करियर में बदलाव करने का मन बना सकता है। आपको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं।
अगर आप विदेश में नौकरी करने का मन बना रहे हैं और आपको ऐसा कोई अवसर मिलता भी है, तो बता दें कि मेष राशि के जातकों को इस अवसर से ज्यादा लाभ न होने की संभावना है। जो जातक अपने करियर को नए स्तर पर लेकर जाना चाहते हैं या फिर करियर के माध्यम से लाभ प्राप्त करने के इच्छुक हैं, उनके हाथ इस समय निराशा लग सकती है। साथ ही, आपको थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि कार्यक्षेत्र में सहकर्मी आपके भोलेपन या फिर आपकी दोस्ती का फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में, आपको कार्यों में मिलने वाले सकारात्मक परिणामों में कमी आ सकती हैं।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों की कुंडली में बुध देव आपके तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके नौवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, बुध मीन राशि में अस्त होने से आपके लिए करियर में आने वाली परेशानियों को संभालना मुश्किल हो सकता है। वहीं, इस राशि के जो जातक नौकरीपेशा हैं, उनके बार-बार अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफर होने की आशंका है। ऐसे में, करियर के क्षेत्र में होने वाले इन बदलावों की वजह से आप निराश और परेशान नज़र आ सकते हैं।
इसके फलस्वरूप, कर्क राशि के जातक अपनी नौकरी में बदलाव करने का मन बना सकते हैं। दूसरी तरफ, अगर आप नई नौकरी की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपको नौकरी में सफलता मिलने की संभावना बहुत कम है इसलिए फिलहाल ऐसा करने से बचें। इस अवधि में करियर को लेकर आपकी भावनाओं में बार-बार उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में, यह जातक कभी संतुष्ट और कभी असंतुष्ट दिखाई दे सकते हैं।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
सिंह राशि
बुध मीन राशि में अस्त के दौरान सिंह राशि के जातकों को अपने करियर को लेकर बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि बुध आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके आठवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, बुध मीन राशि में अस्त होने की अवधि में इन लोगों के हाथ से नौकरी के कुछ बेहतरीन अवसर निकल सकते हैं और यह अवसर आपके भविष्य के लिए फलदायी साबित हो सकते हैं। इन मौकों को निकलने की वजह से आप निराश और हताश नज़र आ सकते हैं। साथ ही, आपको इस समय कुछ बेकार की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिसमें आपका समय और मेहनत दोनों बर्बाद हो सकते हैं। इस अवधि में आप नौकरी बदलने का मन बना सकते हैं, लेकिन आपको सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना बेहद कम है।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए बुध महाराज आपके नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। वर्तमान समय में यह आपके आठवें भाव में अस्त हो रहे हैं। बुध मीन राशि में अस्त होने से इन जातकों को करियर के क्षेत्र में बहुत सोच-समझकर और सावधानीपूर्वक आगे बढ़ना होगा। इस दौरान आप अपनी नौकरी और करियर से असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। कुछ बेकार के कारणों की वजह से आपको नौकरी में बदलाव करना पड़ सकता है और करियर में होने वाले परिवर्तन आपकी चिंता का विषय बन सकते हैं। ऐसे में, आपको काम में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को अपने पेशेवर जीवन को लेकर बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बुध की अस्त अवस्था के दौरान आपकी नौकरी भी जा सकती है जो आपके दुर्भाग्य को बढ़ाने का काम कर सकती है। साथ ही, आपके हाथ से कुछ बेहतरीन अवसर निकलने की वजह से आप दुखी या निराश नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा, बुध मीन राशि में अस्त की अवधि में आपको कुछ बेकार की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिसमें आपका समय और मेहनत दोनों व्यर्थ जा सकती है। दूसरी तरफ, कुंभ राशि वाले अपने करियर में बदलाव करने का मन बना सकते हैं, परंतु आपका यह फैसला आपके लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहने की आशंका है।
बुध मीन राशि में अस्त के दौरान ज़रूर करें ये उपाय
रत्न: बुध को मज़बूत करने के लिए जातक पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं।
मंत्र: बुध ग्रह के लिए “ॐ बुधाय नमः” मंत्र जाप करें।
व्रत: बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित होता है इसलिए इस दिन व्रत करना शुभ रहता है।
दान: जातकों के लिए हरे रंग की वस्तुओं का दान करना फलदायी साबित होता है।
पूजा: बुध देव को प्रसन्न करने के लिए भगवान विष्णु या श्रीकृष्ण की पूजा करने की सलाह दी जाती है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
मीन राशि में बुध नीच अवस्था में होते हैं।
बुध मीन राशि में 15 डिग्री पर नीच के हो जाते हैं।
शुक्र ग्रह की उच्च राशि मीन है।
The post मीन राशि में ग्रहों के युवराज होंगे अस्त, किन राशियों को मिलेंगे शुभ-अशुभ परिणाम? जानें appeared first on AstroSage Blog.