
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए एक वीडियो पोस्ट किया जिसपर उन्होंने लिखा, जीवन में बहुत दिलचस्प अनुभव हुए हैं, लेकिन कभी ‘मृत लोगों’ के साथ चाय पीने का मौका नहीं मिला था। इस अनोखे अनुभव के लिए, धन्यवाद चुनाव आयोग! उनका यह बयान बिहार के उन मतदाताओं से मुलाकात के बाद आया है जिन्हें चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट में ‘मृत’ घोषित कर दिया था।
बता दें,राहुल गांधी और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर संगठित साजिश का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस साजिश के तहत दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के वोट का अधिकार छीना जा रहा है। विपक्ष के मुताबिक, 2024 के लोकसभा चुनाव में इसी वोटर फ्रॉड के कारण कांग्रेस को करीब 70 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा, जिनमें जीत-हार का अंतर 50 हजार से भी कम वोटों का था।
विपक्ष का दावा है कि इन सीटों पर बीजेपी की जीत संदिग्ध है और वे इसकी जांच कराना चाहते हैं। राहुल गांधी ने मशीन-पठनीय वोटर लिस्ट की भी मांग की है ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जा सके। हालांकि, चुनाव आयोग ने इस मांग को ठुकरा दिया है, जिससे विपक्ष और ज्यादा सशंकित हो गया है।